BPSC TRE-4: बिहार में शिक्षक भर्ती से जुड़े बड़े फैसले! चुनाव से पहले परीक्षा, महिलाओं को 35% आरक्षण, क्या सच में बदलेगा खेल?

नीतीश कुमार के निर्देश पर TRE-4 परीक्षा का ऐलान, सिर्फ बिहार की महिलाओं को मिलेगा आरक्षण का फायदा, चुनाव से पहले विपक्ष की मुश्किलें बढ़ीं

Bpsc Tre 4 Exam Reservation Bihar Election
Bpsc Tre 4 Exam Reservation Bihar Election (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए BPSC TRE-4 परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करे और रिक्तियों की गणना कर परीक्षा जल्द आयोजित कराए।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा मंत्री Sunil Kumar ने इस फैसले पर मुहर लगाई है। मंत्री ने बताया कि विभाग की अहम बैठक में तय किया गया है कि BPSC TRE-4 परीक्षा चुनाव से पहले करवा ली जाएगी। पूरी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पूरा करने की तैयारी है।

Bihar TRE 4 परीक्षा पर आई बड़ी खबर! नीतीश कुमार ने जारी किया आदेश, इस बार बदलेगा खेल

बिहार में महिलाओं को 35% आरक्षण, लेकिन शर्त के साथ

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि बिहार में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन यह सुविधा केवल Bihar Domicile महिलाओं को ही मिलेगी। इसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है ताकि यह नियम पूरी मजबूती से लागू हो सके।

उन्होंने कहा कि अब तक Nitish Kumar Government में करीब 12 लाख युवाओं को नौकरी या रोजगार मिल चुका है और सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है।

IAS IPS बनने का सपना? UPSC Mains 2025 का टाइम टेबल जारी, इन तारीखों पर होगी परीक्षा

विपक्ष को मिला जवाब, युवाओं में उम्मीद जगी

इस फैसले से चुनावी मौसम में जहां युवाओं को उम्मीद की किरण दिखाई दी है, वहीं विपक्ष के हमलों का जवाब भी सरकार ने दे दिया है। महिलाओं को आरक्षण और राज्यवासियों को प्राथमिकता देकर सरकार ने सियासी समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है।

अब देखना यह है कि क्या यह दांव नीतीश सरकार के पक्ष में माहौल बना पाएगा या फिर विपक्ष इसे भी चुनावी जुमला बताएगा।

Share This Article
Exit mobile version