UPSC CSE Mains 2025 का इंतजार खत्म हो गया है। Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। अगर आप IAS, IPS या IFS का सपना देख रहे हैं तो अब तैयारी में कोई कसर न छोड़ें। टाइम टेबल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी।
आयोग की ओर से जल्द ही एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। इस बार मेंस के लिए कुल 14,161 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है।
UPSC Mains 2025 डेटशीट: जानिए कब कौन सा पेपर होगा
22 अगस्त 2025: केवल सुबह – पेपर 1 (Essay)
23 अगस्त 2025:
- पहली शिफ्ट: पेपर 2 (General Studies-I)
- दूसरी शिफ्ट: पेपर 3 (General Studies-II)
24 अगस्त 2025:
- पहली शिफ्ट: पेपर 4 (General Studies-III)
- दूसरी शिफ्ट: पेपर 5 (General Studies-IV)
30 अगस्त 2025:
- सुबह: पेपर A (Indian Language – जैसे हिंदी, तमिल, उर्दू आदि)
- दोपहर: पेपर B (English)
31 अगस्त 2025:
- पहली शिफ्ट: पेपर VI (Optional Paper-1)
- दूसरी शिफ्ट: पेपर VII (Optional Paper-2)
इस बार 979 पदों पर होगी भर्ती, IAS के 180 पद
UPSC CSE 2025 के जरिए इस बार IAS, IPS, IFS समेत कुल 979 पदों पर भर्ती होगी। इनमें IAS के 180, IFS के 55, IPS के 150, IA&AS के 28 और ICAS के 15 पद हैं। IAS में 74 अनारक्षित, 28 SC, 13 ST, 47 OBC और 18 EWS के लिए आरक्षित हैं। IPS में 60 अनारक्षित, 22 SC, 11 ST, 42 OBC और 15 EWS के पद हैं।
कैसे होती है UPSC परीक्षा से चयन प्रक्रिया?
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है –
- Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
- Mains (मुख्य परीक्षा)
- Interview (साक्षात्कार)
इन्हीं तीनों चरणों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। चयन के बाद उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS, Indian Postal Services, Indian Railway Accounts Services जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल होने का मौका मिलता है।