श्रावण मास की शुरुआत के साथ मुजफ्फरपुर के Baba Garibnath Mandir में कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएम एक सेवादल कार्यकर्ता को सार्वजनिक रूप से डांटते नजर आ रहे हैं। वजह? मांसाहारी दुकानों को बंद कराने की नेतागिरी वाली मांग।
“सबको व्यवसाय का अधिकार है” – डीएम का सख्त जवाब
जब डीएम मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, तभी एक युवक ने तीखे लहजे में मांग की कि कांवरिया पथ पर मांस की दुकानें बंद करवाई जाएं। डीएम ने पहले नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक दोबारा वही बात दोहराने लगा तो डीएम भड़क उठे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “किसी भी मामले को रंग देने की कोशिश मत कीजिए। वैध-अवैध देखना प्रशासन का काम है। पूजन सामग्री की तरह अन्य व्यवसाय भी हो सकते हैं।”
डीएम ने आगे कहा कि भक्तों की भावना का ख्याल रखा जाएगा लेकिन प्रशासन के काम में दखल नहीं देने दिया जाएगा। इस दौरान मंदिर के मुख्य महंथ पंडित विनय पाठक भी उपस्थित थे।
कांवरियों के स्वागत को लेकर तैयारी जोरों पर
Sawan Fair 2025 को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। पहलेजा घाट से करीब 65 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भक्त बाबा को गंगाजल अर्पित करेंगे। कांवरिया पथ पर रौशनी, पानी, मेडिकल और सुरक्षा जैसी सभी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।
धार्मिक भावनाओं की आड़ में नेतागिरी पर डीएम की नजर
इस वायरल वीडियो ने साफ कर दिया है कि प्रशासन अब धार्मिक भावनाओं की आड़ में राजनीति या नेतागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा। “मंदिर हो या बाजार, हर किसी को व्यवसाय का अधिकार है,” यह कहकर डीएम ने एक साफ संदेश दे दिया है कि कोई भी अवैध गतिविधियों को धार्मिक रंग देकर उसे हवा न दे।
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो अब फेसबुक, एक्स (Twitter) और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। यूजर्स डीएम की कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं – “यही चाहिए ऐसे अफसर!”
वायरल वीडियो में दिखा डीएम का सख्त रूप
— Rohit Mehta (@bloggermehta) July 11, 2025
श्रावण मास की शुरुआत के साथ मुजफ्फरपुर के Baba Garibnath Mandir में कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएम एक सेवादल… pic.twitter.com/0Ht2fmZ6aT