सुपौल: बिहार सरकार के PHED मंत्री Neeraj Kumar Bablu के सरकारी कार्यक्रम में गुरुवार को उस समय सनसनी मच गई, जब जिला मत्स्य पदाधिकारी Shambhu Kumar नशे की हालत में मंच पर पहुंच गए।
कार्यक्रम टाउन हॉल में Fisheries Department द्वारा आयोजित मछुआरा दिवस का था। जब अधिकारी मंच पर पहुंचे तो उनकी हरकतों से DM Sawan Kumar को शक हुआ। डीएम ने पास बुलाकर बात की तो मुंह से शराब की तीखी गंध आने लगी।
इसके बाद डीएम ने उन्हें Circuit House भेजा और Excise Department की टीम को जांच के लिए बुलाया। Breath Analyzer Test में अधिकारी के शरीर में 10 मिलीग्राम अल्कोहल की पुष्टि हुई। डीएम ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया।
पहले भी पकड़े गए हैं शराब के नशे में
डीएम सावन कुमार के मुताबिक, Shambhu Kumar पहले भी 9 मार्च 2024 को नेपाल से शराब पीकर लौटते समय पकड़े गए थे। Bhimnagar Check Post पर उनकी जांच में शराब की पुष्टि हुई थी, लेकिन उस वक्त विभागीय दबाव में कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
इस बार एफआईआर में पुराने केस (611/24) का भी उल्लेख किया गया है और अधिकारी को जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनके निलंबन की अनुशंसा भी विभाग को भेज दी गई है।
‘शराब नहीं, होम्योपैथी दवा खाई है सर’
गिरफ्तारी के दौरान Shambhu Kumar ने सफाई दी कि उन्होंने शराब नहीं पी बल्कि उल्टी के कारण Homeopathic Medicine ली थी, जिसकी गंध शराब जैसी होती है। हालांकि जांच रिपोर्ट और ब्लड सैंपल में शराब की पुष्टि के बाद उनके इस दावे को खारिज कर दिया गया।
DM ने ली सख्त कार्रवाई की जिम्मेदारी
District Magistrate Sawan Kumar ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए साफ किया कि अब कोई भी अफसर नशे में पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर हो। उन्होंने यह भी कहा कि सुपौल जिला प्रशासन शराबबंदी कानून का पूरी सख्ती से पालन कराएगा।