मई-जून में किसान बनते हैं कातिल? ADG Kundan Krishnan के बयान ने मचाया बवाल

‘जब किसानों के पास काम नहीं होता, तब होते हैं ज्यादा मर्डर’ — ADG कुंदन कृष्णन के विवादित बयान से उठे सियासी तूफान

Farmers Crime Murder May June Adg Kundan Krishnan
Farmers Crime Murder May June Adg Kundan Krishnan (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना के Paras Hospital में इलाजरत कुख्यात गैंगस्टर Chandan Mishra की हत्या के बाद बिहार के ADG Kundan Krishnan का ऐसा बयान आया है जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है। ADG ने बिहार में बढ़ते अपराध को सीधे किसानों की बेरोजगारी से जोड़ दिया। उनका कहना है कि अप्रैल, मई और जून में जब किसानों के पास काम नहीं होता, तब हत्याओं की संख्या बढ़ जाती है। बरसात के आते ही किसान खेतों में व्यस्त हो जाते हैं और मर्डर की घटनाएं घट जाती हैं।

ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि हाल के दिनों में हुई हत्याएं नया ट्रेंड नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर साल मई-जून के महीनों में हत्याएं ज्यादा होती हैं। इस दौरान किसानों को खेती का काम न मिलने से वह खाली रहते हैं और अपराध की घटनाओं में वृद्धि होती है। उनका यह बयान आते ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।

नेपाल सीमा सील! PM Modi के दौरे से पहले बड़ा अलर्ट, Motihari में क्या है खास तैयारी?

राजद प्रवक्ता ने बताया शर्मनाक

RJD प्रवक्ता Shakti Singh Yadav ने कुंदन कृष्णन के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार किसानों को अपराधी साबित करना चाहती है। उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक और जनता का अपमान बताया। प्रवक्ता ने कहा कि DGP को इस बयान पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

सुपारी किलर्स पर लगेगा शिकंजा

ADG ने यह भी कहा कि बिहार में बढ़ती सुपारी किलिंग के पीछे युवाओं की लालच है। इसे रोकने के लिए Contract Killer Cell का गठन किया गया है जो सभी जिलों से सुपारी किलर्स की जानकारी जुटाकर उनका डेटाबेस तैयार करेगा। इस सेल में किलर की फोटो, नाम, पता समेत पूरी जानकारी रिकॉर्ड होगी और गहराई से मॉनिटरिंग की जाएगी।

Paras Hospital में हत्या का खेल! सुरक्षा में चूक या मिलीभगत? चंदन मिश्रा मर्डर केस में नया ट्विस्ट

Paras Hospital Shootout का वीडियो वायरल

गुरुवार को पटना के Paras Hospital में भर्ती गैंगस्टर Chandan Mishra को पांच शूटरों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है जिसमें शूटरों के हाथ में चमकती बंदूकें साफ नजर आ रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version