बिहार के चर्चित कारोबारी Gopal Khemka की हत्या मामले में पटना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड Ashok Saw अब पुलिस की गिरफ्त में है। बताया जा रहा है कि अशोक साव खुद भी एक कारोबारी है और उसने गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
इससे पहले पुलिस ने शूटर Umesh Yadav को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में इस खौफनाक साजिश की परतें खोल दीं। पुलिस के मुताबिक, अशोक ने उमेश को एक लाख रुपये एडवांस दिए और हत्या के बाद उसे अपने फ्लैट में पनाह दी।
हत्या के बाद अशोक साव के फ्लैट में छिपा रहा शूटर उमेश
हत्या की रात 11:45 बजे Umesh Yadav ने Gopal Khemka को सिर में गोली मारी और स्कूटी से फरार हो गया। वह सीधे Ashok Saw के पटना स्थित फ्लैट में जाकर छिप गया। पुलिस के अनुसार, यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत हुआ।
उमेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक पिस्टल, बाइक, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। शुरुआती पूछताछ में उमेश ने पूरी प्लानिंग और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों के स्रोत का भी खुलासा किया।
विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर – हथियार सप्लायर की मौत
इस केस में एक और अहम मोड़ तब आया जब Vikas alias Raja, जो उमेश को हथियार सप्लाई करता था, को पुलिस ने मालसलामी, पटना में एनकाउंटर में मार गिराया। मंगलवार तड़के 2:45 बजे STF और पुलिस की टीम ने उसे ढेर कर दिया।
विकास के पास से एक पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। उमेश की गिरफ्तारी के बाद विकास के ठिकाने का सुराग मिला, और पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए इस मुठभेड़ को अंजाम दिया।
यह केस अब पटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि बन चुका है, जिसमें एक-एक कर हर किरदार सामने आ चुका है – शूटर, सप्लायर और मास्टरमाइंड। अब इस केस से जुड़े हर राज पर से पर्दा उठ चुका है, लेकिन यह सवाल अभी भी बाकी है – क्या यह सब केवल पैसों की दुश्मनी थी या कोई और गहरी साजिश है?
जांच अभी जारी है।