मोहर्रम जुलूस के बाद ‘काली रात’: भीड़ ने अजय यादव को घेरा, पीट-पीटकर ली जान!

मोतिहारी में ताजिया के बाद हिंसा, पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह, तलवार से हमला, 2 अन्य घायल

Motihari Muharram Violence Ajay Yadav Murder
Motihari Muharram Violence Ajay Yadav Murder (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मोतिहारी में ताजिया जुलूस के बाद हिंसा, 32 वर्षीय अजय यादव की हत्या
  • दो अन्य घायल, एसकेएमसीएच में इलाज जारी
  • पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया, गांव में भारी फोर्स तैनात

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में Moharram जुलूस के बाद अचानक उग्र हुई भीड़ ने इंसानियत की हदें पार कर दीं। 32 वर्षीय अजय यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के कोठिया हरेराम पंचायत के कंकट्टी बाजार में रविवार शाम करीब 7 बजे हुई।

माना जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। मृतक अजय के परिजनों के अनुसार, चार से पांच युवकों ने पहले से घात लगाकर उस पर हमला किया और तलवार से सिर पर वार किया।

“भैया की हत्या सोची-समझी साजिश थी” – छोटे भाई का आरोप

अजय यादव के छोटे भाई ने बताया कि ताजिया जुलूस खत्म होने के बाद जब अजय घर लौट रहा था, तभी गांव के ही कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। एक युवक ने पीछे से तलवार से वार किया। “मैंने रोका तो मुझे भी पीटा गया,” उसने कहा।

परिजनों का कहना है कि अजय की नाक और सिर पर गहरी चोटें थीं। गांव के निजामुल ने उसे गोद में उठाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

एसपी ने की पुष्टि, पुलिस हिरासत में 12 संदिग्ध

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम है।

घायलों की पहचान नवल किशोर राय और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।

तनाव के बीच गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

घटना के बाद इलाके में तनाव है। एहतियातन गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है।

पुलिस ने फिलहाल तलवार इस्तेमाल की बात से इनकार किया है, लेकिन मृतक के परिजन इसे साफ तौर पर साजिश मान रहे हैं।

पड़ोसी जिलों में भी बवाल, कई जगह झड़प

बता दें कि बिहार के कई जिलों में मोहर्रम जुलूस के दौरान विवाद सामने आए हैं। दरभंगा और कटिहार में भी हिंसक झड़प की खबरें हैं। दरभंगा में झरनी खेलने को लेकर बवाल हुआ तो वहीं कटिहार में फायरिंग और पथराव की घटनाएं हुई हैं।

Share This Article
Exit mobile version