Muzaffarpur में टी व्यापारी का रहस्यमयी अपहरण! स्कूल से बेटे को लेने निकले थे, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला है

टी व्यापारी आनंद राय का अपहरण, खुद को यूपी पुलिस बताने वालों ने दी 11 लाख की फिरौती की मांग, पत्नी को फोन कर सुनाई धमकी

Muzaffarpur Businessman Kidnapped Anand Rai Ransom Case
Muzaffarpur Businessman Kidnapped Anand Rai Ransom Case (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • खुद को यूपी पुलिस और नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताकर किया अगवा
  • फोन पर मांगी 11 लाख की फिरौती, बोला- "तुम्हारा पति हमारे पास है"
  • सदर थाने में पत्नी तान्या राय ने की शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच

मुज़फ्फरपुर: बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक टी पत्ता व्यापारी आनंद राय का दिनदहाड़े रहस्यमय ढंग से अपहरण कर लिया गया। घटना सोमवार दोपहर की है जब आनंद राय अपने बेटे शिवम को स्कूल से लेने गए थे लेकिन फिर वापस नहीं लौटे।

पत्नी तान्या राय, जो उसी स्कूल में शिक्षिका हैं, ने बताया कि कुछ लोग खुद को यूपी पुलिस और नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताकर आनंद को अपने साथ ले गए। शिवम ने जब स्कूल से निकलते समय अपनी पिता की गाड़ी को बाहर खड़ा देखा लेकिन पिता नजर नहीं आए तो उसने गार्ड से पूछा, पर कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उसने तुरंत अपनी मां को कॉल किया।

तान्या राय ने जब आनंद को कॉल किया तो उन्होंने फोन उठाया और कहा, “मैं कुछ लोगों के साथ हूं, बाद में बात करता हूं,” और फिर कॉल कट हो गया। कुछ ही देर बाद उसी नंबर से दोबारा फोन आया। कॉलर ने खुद को यूपी पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया और कहा कि आनंद राय उनके पास हैं। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने फोन लेकर सीधे 11 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर दी।

अपहरण और फिरौती की धमकी सुनकर राय परिवार घबरा गया और तुरंत सदर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, क्योंकि हाल ही में पटना में व्यापारी गोपल खे़मका की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

फिलहाल पुलिस आनंद राय की लोकेशन ट्रेस करने और कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी स्तर तक सूचना भेज दी गई है और कई टीमें खोजबीन में लगी हैं।

Share This Article
Exit mobile version