बेरंग शादी छोड़ प्रेम की बाहों में लौट आई प्रियंका, बचपन का प्रेमी बना सहारा… मंदिर में रचाई शादी!

जबरन शादी, बेरोजगारी, प्रताड़ना और आत्महत्या के विचार... लेकिन प्रेम की लौ फिर जगी, प्रियंका ने अपने बचपन के प्यार सीताराम के साथ रचाई नई जिंदगी की शुरुआत

Muzaffarpur Priyanka Marries Childhood Lover After Forced Marriage
Muzaffarpur Priyanka Marries Childhood Lover After Forced Marriage (Source: BBN24/Google/Social Media)

प्रियंका कुमारी दरभंगा की रहने वाली है। 2022 में परिवार ने उसकी जबरन शादी एक दिव्यांग और बेरोजगार युवक से कर दी थी। शादी के बाद ससुराल में उसे लगातार अपमान और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मायकेवालों से मदद मांगी तो वहां भी किसी ने उसका साथ नहीं दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि उसने आत्महत्या करने की ठान ली।

आत्महत्या से पहले बचपन का प्रेमी बना उम्मीद की किरण

इसी मुश्किल वक्त में प्रियंका कुमारी ने अपने बचपन के प्रेमी सीताराम साह से संपर्क किया। वर्षों बाद दोनों की बातचीत फिर शुरू हुई। सीताराम ने न केवल उसे जिंदगी का महत्व समझाया बल्कि उसके साथ जीवन बिताने का प्रस्ताव दिया। प्रियंका ने कहा कि यह निर्णय उसने पूरे होश में लिया है।

Bihar Crime News: पांच बच्चों की मां-बाप की अजब प्रेम कहानी! प्रेमी संग फरार, बेटी के गहने-शादी की रकम भी गायब

मुजफ्फरपुर के मंदिर में रचाई शादी, अब कोर्ट मैरिज की तैयारी

Priyanka Kumari और Sitaram Sah ने मुजफ्फरपुर के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है। अब दोनों कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में हैं। प्रियंका ने साफ कहा है कि अब वह बीते कल को पीछे छोड़ चुकी है और एक सशक्त, सम्मानजनक जीवन अपने प्रेमी के साथ जीना चाहती है।

Share This Article
Exit mobile version