बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार शिक्षक भर्ती TRE 4 से ही डोमिसाइल नीति लागू कर दी जाएगी। यानी अब स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही TRE 5 से पहले STET परीक्षा भी कराई जाएगी।
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। अब शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।”
उन्होंने बताया कि इस नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को नियमों में जरूरी संशोधन के निर्देश दे दिए गए हैं।
बिहार में लुटेरे खुलेआम, पुलिस बेबस! तस्वीरें वायरल, पकड़वाने पर मिलेगा बड़ा इनाम
TRE 4 और TRE 5 की तारीखें भी तय
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में स्पष्ट किया कि:
- TRE 4 की परीक्षा वर्ष 2025 में आयोजित होगी
- TRE 5 की परीक्षा वर्ष 2026 में आयोजित होगी
- TRE 5 से पहले STET का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाएगा
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब डोमिसाइल नीति को लेकर अभ्यर्थियों के बीच लंबे समय से मांग की जा रही थी। अब चुनावी माहौल में यह फैसला नीतीश सरकार का एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।