हरियाणा की जीप छोड़ी, बिहार की बुलेट पर सवार हुए राहुल गांधी; पीछे बिना हेलमेट दिखे कांग्रेस अध्यक्ष

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में दिखा नया अंदाज, बुलेट से अररिया तक की यात्रा पूरी

Rahul Gandhi Bullet Ride Bihar Election 2025
Rahul Gandhi Bullet Ride Bihar Election 2025 (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • राहुल गांधी ने जीप छोड़कर बुलेट से अररिया तक की यात्रा पूरी
  • पीछे बिना हेलमेट बैठे नजर आए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार
  • लाइन बाजार में युवक ने बाइक रोककर राहुल गांधी को गले लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और विपक्षी नेताओं का उत्साह चरम पर है। रविवार को पूर्णिया पहुंचे राहुल गांधी ने अचानक अपनी सवारी बदलकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने हरियाणा नंबर की जीप छोड़कर बिहार की बुलेट (BR 22 BO 4709) पर सवार होकर अररिया तक का सफर किया।

पीछे बैठे कांग्रेस अध्यक्ष बिना हेलमेट

राहुल गांधी ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाई, लेकिन उनके पीछे बैठे बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार बिना हेलमेट नजर आए। इस दृश्य ने सुरक्षा और नियम पालन पर सवाल खड़े कर दिए। उनके साथ तेजस्वी यादव भी हेलमेट लगाकर बाइक चलाते दिखे।

युवक ने राहुल को बाइक रोककर लगाया गले

पूर्णिया के लाइन बाजार में उस समय हलचल मच गई जब एक युवक अचानक बाइक के सामने आकर राहुल गांधी से गले मिल गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे काबू में कर लिया।

30 किलोमीटर लंबी यात्रा में जनता से मुलाकात

राहुल गांधी ने कप्तान पुल, पंचमुखी मंदिर, प्रभात कॉलोनी, रामबाग, पूर्णिया सिटी और कसबा होते हुए अररिया तक करीब 30 किलोमीटर का सफर तय किया। रास्तेभर लोगों ने उनका स्वागत किया। खासतौर पर स्कूली बच्चियों और महिला समर्थकों की भीड़ ने इस यात्रा को खास बना दिया।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट दिखीं। पुलिस जवानों को न सिर्फ सड़क पर बल्कि ऊंची इमारतों पर भी तैनात किया गया था।

Share This Article
Exit mobile version