पटना में रफ्तार बनी मौत की वजह: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 20 वर्षीय नागमणि की मौत, दो ICU में भर्ती

Khagaul जाने निकले थे, सड़क पर हुआ हादसा - Danapur के सैनिक चौक के पास हुई दुर्घटना

Patna Bike Accident Danapur Nagmani Death
Patna Bike Accident Danapur Nagmani Death (Source: BBN24/Google/Social Media)

Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। Danapur के सैनिक चौक के पास मंगलवार शाम को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 वर्षीय Nagmani Kumar की मौत हो गई, जबकि उसके दो रिश्तेदार Abhishek Kumar और Vikas Kumar गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर Khagaul रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, जहां Abhishek को Banaras के लिए ट्रेन पकड़नी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला वाहन बेहद तेज रफ्तार में था और टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद घायल नागमणि ने गंभीर स्थिति में भी अपने परिवार को कॉल कर जानकारी दी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि Abhishek और Vikas को पास के Sugana Mod स्थित एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि Maner-Danapur रोड पर हमेशा तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग ना के बराबर है। आए दिन होने वाले हादसों को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

हादसे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे और अक्सर साथ ही घूमते-फिरते थे।

पटना में इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं अब आम हो चली हैं, जो साफ तौर पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लचर निगरानी व्यवस्था की पोल खोलती हैं।

Share This Article
Exit mobile version