पटना: बिहार की राजधानी में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी फैल गई है। Patna के Paras Hospital में कुख्यात गैंगस्टर Chandan Mishra की हत्या के बाद अपराधियों ने जिस तरह जश्न मनाया, उसने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हत्याकांड के बाद शूटर्स बाइक से भागते वक्त रास्ते में पिस्टल लहराते और खुशी में झूमते नजर आए। अब पुलिस जांच में इस पूरे मामले की मास्टरमाइंडिंग सामने आई है। पुलिस के मुताबिक इस खौफनाक मर्डर का प्लान कुख्यात Tausif Badshah ने बनाया था, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
तौसीफ को अस्पताल के हर कोने की जानकारी थी
जांच में सामने आया है कि तौसीफ बादशाह ने पारस अस्पताल की पूरी जानकारी इकट्ठा कर रखी थी। उसका एक करीबी लंबे समय तक यहीं इलाज करवा चुका था, जिससे अस्पताल की सुरक्षा और कमज़ोरियों का उसे पूरा अंदाज़ा था। हत्या वाले दिन दो बाइकों पर कुल छह अपराधी अस्पताल पहुंचे, जिनमें पांच सीधे अंदर घुस गए। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें गेट पास दिखाने को कहा तो आरोपी OPD के रास्ते अंदर दाखिल हो गए।
कमरा नंबर 209 बना मौत का कमरा
शूटर सीधे कमरा नंबर 209 में पहुंचे जहां चंदन मिश्रा भर्ती था। कमरे का लॉक खराब था, जिसका फायदा उठाकर दरवाजा खोलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। चंदन मिश्रा मौके पर ही ढेर हो गया। हत्यारों ने न सिर्फ कमरा नंबर, बल्कि लॉक खराब होने जैसी हर छोटी-बड़ी जानकारी पहले से जुटा रखी थी।
हत्या के बाद बाइक से भागते वक्त मनाया जश्न
हत्या के बाद शूटरों ने न कोई डर दिखाया, न ही कोई हड़बड़ी। वे बाइक पर सवार होकर अस्पताल से निकले और रास्ते में पिस्टल लहराते हुए जश्न मनाते चले गए। इस घटना की तस्वीरें और CCTV फुटेज अब पुलिस के पास हैं। पुलिस ने Tausif Badshah समेत अन्य शूटरों की पहचान कर ली है और कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
PM Modi Bihar Visit: नीतीश कुमार ने क्यों कहा- ‘बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है मकसद’?
पुलिस का दावा- जल्द करेंगे गिरफ्तारी
पटना पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही इस हत्याकांड के तार Sheru Gang से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।