PM Modi का ‘Job Bonus’ धमाका! पहली प्राइवेट नौकरी पर सीधे मिलेंगे ₹15,000, जानिए शर्तें और फायदे

PM मोदी ने मोतिहारी रैली में किया बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से लागू होगी योजना, बिहार के युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

Pm Modi Private Job Bonus Bihar Scheme 2025
Pm Modi Private Job Bonus Bihar Scheme 2025 (Source: BBN24/Google/Social Media)

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बिहार के मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और Amrit Bharat Train की चार नई सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी मंच से पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को लेकर एक ऐतिहासिक ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जो युवा पहली बार प्राइवेट नौकरी में नियुक्त होंगे, उन्हें केंद्र सरकार सीधे ₹15,000 की सहायता राशि देगी।

1 अगस्त से लागू, ₹1 लाख करोड़ का फंड तैयार

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह योजना 1 अगस्त 2025 से देशभर में लागू होगी। केंद्र सरकार इस स्कीम पर ₹1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इस पहल से बिहार के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी करने की प्रेरणा मिलेगी और उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को अब घर बैठे रोजगार का अवसर मिलेगा।

तेज प्रताप यादव का बड़ा दांव! बाप की पार्टी छोड़ने की तैयारी? आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान, लालू परिवार में मचेगी हलचल?

बिहार को विकसित बनाने का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में पूर्वी देशों का वर्चस्व बढ़ रहा है, ऐसे में भारत के पूर्वी राज्यों को भी विकास की दौड़ में आगे लाना जरूरी है। मोदी ने दोहराया, “हमारा संकल्प है विकसित बिहार, हर युवा को रोजगार।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार के साथ मिलकर युवाओं को नौकरियों के अधिक मौके दे रही है।

राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने अपनी स्पीच में RJD और Congress पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राजद और कांग्रेस के शासन में गरीबों का पैसा उन तक पहुंचना नामुमकिन था। तब बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए बंद रहते थे। लेकिन मोदी ने जनधन खातों से गरीबों का सम्मान लौटाया।” उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में लोग अपने घरों की रंगाई-पुताई से भी डरते थे, कहीं पुलिस मकान मालिक को ही ना उठा ले।

Honda Hornet 2.0: स्टाइल, पावर और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का ऐसा कॉम्बो, जो हर बाइक लवर को चौंका देगा!

गरीब कल्याण योजनाओं का असली लाभ

पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में गरीबों के लिए बनाई गई योजनाएं सीधे उनके खातों में पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा, “यह बिहार की धरती की शक्ति है जिसने असंभव को संभव कर दिखाया है। आज हर गरीब के पास पक्का घर, बैंक खाता और सम्मान है।”

Share This Article
Exit mobile version