पूर्णिया में हुई एक संयुक्त प्रेस वार्ता में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या कांग्रेस तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री घोषित करेगी, तो उनका जवाब सीधा ‘हां’ या ‘ना’ नहीं था। इसने सियासी अटकलों को और हवा दे दी है।
राहुल गांधी का टालू जवाब
राहुल गांधी ने कहा कि “गठबंधन बेहद अच्छे तरीके से चल रहा है, सभी दल मिलकर काम कर रहे हैं। विचारधारा और राजनीति के स्तर पर हमारा जुड़ाव मजबूत है। वोट चोरी रोकना ही सबसे जरूरी है।”
उनका यह बयान साफ करता है कि कांग्रेस फिलहाल तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने के मूड में नहीं है।
बीजेपी का तंज
कांग्रेस की इस चुप्पी पर बीजेपी नेता नीरज कुमार ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस कभी भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। उनके ऊपर भ्रष्टाचार और अपराध का बोझ है, जिसका चुनाव में नुकसान होगा।”
INDIA गठबंधन की रणनीति
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में INDIA गठबंधन ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई है, जिसका चेयरमैन तेजस्वी यादव को घोषित किया गया है। राजद ने उन्हें सीएम फेस बताया है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगाई है।
नतीजा क्या होगा?
राहुल गांधी के जवाब से यह साफ है कि कांग्रेस वोट चोरी रोकने और गठबंधन एकजुट रखने पर फोकस कर रही है। लेकिन तेजस्वी यादव को सीएम बनाने पर फैसला अभी अधर में है।