तुतला भवानी वॉटरफॉल बना मौत का फंदा! पहाड़ों से फटा पानी का सैलाब, प्रशासन ने लगाई रोक

Bihar के रोहतास में भारी बारिश के बाद तुतला भवानी वॉटरफॉल का कहर, पर्यटकों की एंट्री पर रोक, तस्वीरें देख कांप उठेंगे

Tutla Bhawani Waterfall Closed After Heavy Rain Bihar Rohtas
Tutla Bhawani Waterfall Closed After Heavy Rain Bihar Rohtas (Source: BBN24/Google/Social Media)

रोहतास: Bihar के Rohtas जिले में कैमूर की पहाड़ियों पर हो रही मूसलाधार बारिश ने Tutla Bhawani Waterfall को खतरनाक बना दिया है। बुधवार से जारी भारी बारिश के कारण वॉटरफॉल में पानी का बहाव इस कदर बढ़ गया है कि झरना भयावह गति से गिर रहा है। खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन और वन विभाग ने Tutla Bhawani Waterfall समेत जिले के अन्य जलप्रपातों को अगली सूचना तक पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।

तस्वीरें देख कांप उठे लोग, मंदिर कमेटी भी दे रही सहयोग

तुतला भवानी वॉटरफॉल की हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें इसका विकराल रूप साफ नजर आ रहा है। स्थानीय Mandir Committee के लोग भी लगातार पर्यटकों को रोकने में प्रशासन का साथ दे रहे हैं। इस वक्त वॉटरफॉल के पास जाना जानलेवा हो सकता है, इसलिए सभी को वहां जाने से मना किया जा रहा है।

बिहार में मर्डर सीरीज! JDU नेता के पिता की बेरहमी से हत्या, गोशाला में मिली लाश

पिछले साल भी हो चुकी है अनहोनी, इस बार प्रशासन सतर्क

गौरतलब है कि पिछले साल भी भारी बारिश के दौरान कई लोग झरने में फंस गए थे, जिसकी वजह से इस बार प्रशासन और वन विभाग कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। जिले में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों से पानी का बहाव तेजी से बढ़ा है, जिससे यहां भूस्खलन और हादसे का खतरा भी बना हुआ है।

पर्यटक भी लौटने लगे, पूरी सतर्कता बरतने की सलाह

फिलहाल जो पर्यटक वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे, वे भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वापस लौट रहे हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि जब तक पानी का बहाव सामान्य नहीं होता, तब तक वॉटरफॉल बंद रहेगा। वहीं, स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी को भी झरने के पास न जाने दें।

Share This Article
Exit mobile version