बिहार में मर्डर सीरीज! JDU नेता के पिता की बेरहमी से हत्या, गोशाला में मिली लाश

सासाराम में युवा JDU ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार के पिता पारसनाथ सिंह की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Jdu Block President Father Murder Sasaram Bihar
Jdu Block President Father Murder Sasaram Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में अपराधियों के हौसले चरम पर हैं। अब बेखौफ अपराधियों ने रोहतास जिले के सासाराम में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। यहां युवा JDU ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार के पिता पारसनाथ सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 55 वर्षीय पारसनाथ सिंह की लाश उनके ही अमरा गांव स्थित गोशाला में पाई गई, जहां उन्हें धारदार हथियार से काट डाला गया।

हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पारसनाथ सिंह ने दो महीने पहले ही यह गोशाला बनाया था और वहीं रहकर मवेशियों की देखभाल करते थे। साथ ही खाली समय में वह ऑटो-रिक्शा भी चलाते थे। उनके बड़े बेटे राकेश कुमार उर्फ भोला JDU के प्रखंड अध्यक्ष हैं।

पारिवारिक कलह या जमीन विवाद? पुलिस जांच में जुटी

इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। कुछ ग्रामीण इसे जमीनी विवाद से जोड़ रहे हैं, वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही DSP वंदना मिश्रा खुद मौके पर पहुंचीं। उनके साथ एफएसएल (FSL) की टीम भी आई है, जो फॉरेंसिक जांच कर साक्ष्य जुटा रही है।

Jamshedpur में लगेगा 4000 करोड़ का बड़ा दांव, यहां बनेंगे Vande Bharat ट्रेन के कोच!

परिवार में मातम, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

पारसनाथ सिंह की हत्या से उनके परिवार में मातम छा गया है। उनकी पत्नी शांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में लोग अपनी-अपनी ओर से हत्या के कारणों के कयास लगा रहे हैं।

पटना में भी गोलीबारी, गैंगस्टर को बनाया निशाना

इधर पटना में भी अपराधियों ने गैंगस्टर पर हमला कर दिया। पारस अस्पताल के पास पैरोल पर जेल से बाहर आए गैंगस्टर को गोली मारी गई। लगातार बढ़ते अपराध बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा को मारी गोलियां, बदमाश CCTV में कैद

पुलिस ने कहा- जल्द सुलझेगा मामला

पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है। बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version