Bihar Crime News: पांच बच्चों की मां-बाप की अजब प्रेम कहानी! प्रेमी संग फरार, बेटी के गहने-शादी की रकम भी गायब

मधुबनी में प्रेम प्रसंग ने मचाया बवाल, दोनों के कुल 10 बच्चों का भविष्य खतरे में, पुलिस कर रही मोबाइल ट्रेस

Bihar Crime Mother Elopes With Lover
Bihar Crime Mother Elopes With Lover (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के मधुबनी जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी Babunand Yadav के साथ फरार हो गई है। हैरानी की बात ये है कि बाबूनंद यादव खुद भी पांच बच्चों का पिता है। इस प्रेम-प्रसंग ने दोनों परिवारों के कुल 10 बच्चों का भविष्य अधर में लटका दिया है।

बेटी की शादी के गहने और नकदी भी ले भागी महिला

महिला के पति ने धनहा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि 9 जुलाई को उसकी पत्नी घर में रखे गहने, बेटी की शादी के लिए रखी नकदी और कपड़े लेकर बाबूनंद यादव के साथ फरार हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि बाबूनंद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

पटना में रातों-रात तबाही मचा सकती है दरधा नदी! केंद्रीय जल आयोग का अलर्ट, खतरे के निशान से ऊपर पानी

बेटी की शादी पर संकट, मजदूरी करने वाला पति परेशान

महिला का पति मजदूरी करता है और अधिकतर समय बाहर रहकर काम करता है। ऐसे में बेटी की तय शादी और उसके इंतजाम पर संकट गहराता जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोनों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं। जल्द ही महिला और उसका प्रेमी पुलिस की पकड़ में होंगे।

पुलिस जुटी जांच में, परिवारों में तनाव

इस प्रेम-प्रसंग की वजह से दोनों परिवारों में तनाव का माहौल है। 10 बच्चों के भविष्य को लेकर गांव में भी चर्चा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई होगी।

Share This Article
Exit mobile version