बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 48 घंटे में दो निर्मम हत्याओं ने इलाके में दहशत फैला दी है। ताजा मामला अमझोर थाना क्षेत्र का है, जहां रामडिहरा स्टेशन के पास कारोबारी वीरेंद्र कुमार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के दो रिश्तेदार अर्जुन महतो और आलोक मेहता को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसपी रौशन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आपसी विवाद का मामला है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पटना पारस अस्पताल मर्डर: चंदन मिश्रा को गोली मारने के बाद शूटरों ने लहराई पिस्टल
एक दिन पहले किसान का मर्डर, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस घटना से ठीक एक दिन पहले, अमझोर के अमरा गांव में 55 वर्षीय किसान पारसनाथ सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों को गुरुवार सुबह इसकी सूचना मिली। परिजनों का आरोप है कि हत्या के पीछे भी जमीन विवाद है।
गांववालों का कहना है कि वारदात की खबर मिलने के बाद भी पुलिस करीब ढाई घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। इससे गुस्साए ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
झारखंड में आधी रात का कहर! दौड़ती ट्रेन से कटे तीन हाथी, रेलवे ने क्यों छुपाई चुप्पी?
तौसीफ बादशाह और शेरू गैंग का नाम भी उछला
हाल ही में पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में भी शूटरों का जश्न मनाते हुए वीडियो सामने आया था, जिसमें तौसीफ बादशाह का नाम मर्डर प्लानर के तौर पर आया। वहीं शेरू गैंग का नाम भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है।
इधर, लगातार हो रही हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक विरोध जता रहे हैं।