प्रेम में धोखा या कोई गहरी साज़िश? रौनक के दरवाज़े पर प्रेमिका ने मिट्टी में लिखा ‘उसने गलत किया’ और कर ली आत्महत्या!

सारण में दिल दहला देने वाली घटना, युवती ने प्रेमी से अस्वीकार के बाद लगाई फांसी, मौत से पहले मिट्टी में छोड़ा दर्दनाक संदेश

Girl Suicide Outside Boyfriend House In Saran Love Affair Turns Tragic
Girl Suicide Outside Boyfriend House In Saran Love Affair Turns Tragic (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • सबाना खातून ने मिट्टी में लिखा – “रौनक ने मेरे साथ गलत किया”
  • शादी से इनकार करने पर प्रेमी के घर पहुंचकर आत्महत्या
  • एफएसएल जांच से मिट्टी में लिखे शब्दों की होगी पुष्टि

छपरा (बिहार)। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर जवाहर बाग बड़ागांव में मंगलवार की सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी की रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। किशोरी का शव एक बेल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। मृतका की पहचान धरहरा पंचायत के बांदे गांव निवासी स्व. अनीश मियां की पुत्री सबाना खातून उर्फ तेतरी कुमारी के रूप में हुई है।

मिट्टी में लिखा आखिरी संदेश – “रौनक ने मेरे साथ गलत किया”

जिस स्थान पर सबाना ने फांसी लगाई, वह सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक महाराज मांझी का घर है, जो वर्षों से यहां किराए पर रह रहे थे। यहीं उनके भांजे रौनक कुमार भी इंटर की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को मौके पर मिट्टी में लिखा एक संदेश मिला जिसमें सबाना ने साफ तौर पर लिखा था – “रौनक ने मेरे साथ गलत किया है।” यह देखकर पुलिस ने रौनक को तुरंत हिरासत में ले लिया है।

प्रेम में अस्वीकार, टूटी उम्मीदें और मौत

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सबाना और रौनक एक-दूसरे को वर्षों से जानते थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। सबाना अपने परिवार द्वारा तय शादी से संतुष्ट नहीं थी और रौनक से विवाह करना चाहती थी। लेकिन अलग समुदाय के होने के कारण शादी संभव नहीं हो पा रही थी। इसी तनाव में वह प्रेमी से मिलने दो किलोमीटर दूर उसके घर आई थी।

जब रौनक ने दरवाज़ा नहीं खोला और बात करने से इंकार कर दिया, तब आहत होकर सबाना ने पेड़ के नीचे मिट्टी में अपना आखिरी दर्द भरा संदेश लिखा और उसी पेड़ से फांसी लगा ली।

थानाध्यक्ष पहुंचे मौके पर, डीएसपी ने लिया संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में डीएसपी नरेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। युवती ने लाल रंग की समीज पहन रखी थी और उसका शव बेल के पेड़ से लटका मिला।

परिजनों ने बताया कि सबाना ने कहा था कि वह बाजार जा रही है लेकिन रात भर नहीं लौटी। सुबह जब शव मिला, तो मां मेहरून निशा बदहवास हालत में पहुंची और बेटी को मृत देख बेहोश हो गईं।

रौनक की गिरफ्तारी और परिवार की भूमिका

रौनक कुमार, जो कि गरखा के सोनहो गांव निवासी उपेंद्र मांझी का बेटा है, अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। मकान में उसके मामा महाराज मांझी भी रहते हैं, जो घटना के बाद फरार हो गए हैं। वहीं रौनक और उसके दिव्यांग मामा का बेटा घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने रौनक को हिरासत में लिया है, और अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

एफएसएल जांच और पुलिस की अगली कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से मिले मिट्टी में लिखे संदेश की एफएसएल जांच कराने की तैयारी कर रही है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के अनुसार, सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version