फिर खतरे में उपेंद्र कुशवाहा की जान? लगातार मिल रही हैं धमकियाँ, इस बार मिले तीन खौफनाक मैसेज

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को दोबारा जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर भेजे गए 3 धमकी भरे मैसेज, पहले भी Lawrence Bishnoi Gang का नाम आ चुका है सामने

Upendra Kushwaha Death Threats Again 3 Threatening Messages
Upendra Kushwaha Death Threats Again 3 Threatening Messages (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की राजनीति एक बार फिर डर के साए में आ गई है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (Rashtriya Lok Morcha, RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की फिर धमकी मिली है। 7 जुलाई की शाम को महज 11 मिनट के भीतर एक ही मोबाइल नंबर से लगातार तीन धमकीभरे मैसेज भेजे गए। कुशवाहा ने खुद इस पूरे मामले की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि शाम 7:25 से 7:36 के बीच मोबाइल नंबर 7780012505 से उन्हें तीन गंभीर मैसेज मिले। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी Lawrence Bishnoi Gang के नाम पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियाँ, पुलिस को दी थी सूचना

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “इससे पहले भी मैंने पुलिस को जानकारी दी थी कि मुझे लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। यह केवल मेरी सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। प्रशासन से मेरी अपेक्षा है कि इस गंभीर मामले की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”

19 जून को भी कुशवाहा को धमकियाँ मिली थीं

19 जून को उपेंद्र कुशवाहा को मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार सात कॉल आए थे, जिनमें उन्हें खुद को Lawrence Bishnoi Gang का सदस्य बताकर धमकी दी गई थी। इसके साथ ही +917569196793 से MMS/SMS के जरिए लिखा गया था कि यदि वह किसी खास पार्टी के खिलाफ बोलते रहे तो 10 दिन के अंदर उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।

उस समय उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (formerly Twitter) पर खुलासा किया था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

लोकतांत्रिक प्रणाली पर सीधा हमला

उपेंद्र कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि ऐसी धमकियाँ किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अस्वीकार्य हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस बार सिर्फ रूटीन जांच न हो, बल्कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए।

पप्पू यादव को भी मिल चुकी है धमकी

ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी Lawrence Bishnoi Gang के नाम पर धमकी मिल चुकी है। अब लगातार उपेंद्र कुशवाहा को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे बिहार की राजनीति में सनसनी फैल गई है।

Share This Article
Exit mobile version