कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में स्थित बाल सुधार गृह से एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सोमवार देर रात छह नाबालिग बच्चे ग्रिल काटकर फरार हो गए। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
ग्रिल काटकर दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, बाल सुधार गृह में रखे गए बच्चों ने मिलकर ग्रिल काटने की योजना बनाई। रात के सन्नाटे में ये बच्चे ग्रिल काटकर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर पुलिस महकमा हरकत में आया और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को बरामद कर लिया है। हालांकि बाकी तीन की तलाश अभी भी जारी है।
पटना में SHO पर गिरी गाज! खेमका मर्डर केस में बड़ी लापरवाही, SSP की सिफारिश पर सस्पेंड
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 8 मार्च 2025 को भी कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़कियां फरार हो गई थीं। तब भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए थे, मगर अब तक कोई सख्त इंतजाम नहीं हो पाया है।
पुलिस ने तेज की सर्च ऑपरेशन
कटिहार पुलिस ने फरार नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है। थानों को अलर्ट कर दिया गया है और शहर के कई इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशासन पर उठे सवाल
लगातार बाल सुधार गृह से बच्चों के फरार होने की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि सुरक्षा में भारी चूक हो रही है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।