केजरीवाल की एंट्री से डरे नीतीश! AAP बोली- बिहार चुनाव में उतरते ही मिली मुफ्त बिजली की सौगात

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने किया मुफ्त बिजली का ऐलान, AAP ने बताया केजरीवाल का असर

Kejriwal Effect On Bihar Free Electricity
Kejriwal Effect On Bihar Free Electricity (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अभी तक चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में मतदान हो सकता है। इसी बीच मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। इस फैसले पर Aam Aadmi Party (AAP) ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

AAP नेता Anurag Dhanda ने आरोप लगाया कि बिहार में मुफ्त बिजली का ऐलान सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि Arvind Kejriwal ने बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। पीटीआई से बातचीत में ढांडा ने कहा कि Arvind Kejriwal ने भारतीय राजनीति में एक नई परंपरा शुरू की है जिसमें जनता को सुविधा, मुफ्त बिजली, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था और बेहतर अस्पताल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

UP में युवक ने नशे में किया ऐसा कांड, जिंदा सांप को चबा डाला… फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश!

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का असर अब साफ दिख रहा है क्योंकि 20 साल से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार ने अब पहली बार मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। ढांडा ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही AAP ने बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तभी नीतीश कुमार को मुफ्त बिजली की याद आ गई।

Anurag Dhanda ने दावा किया कि अगर बिहार में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ती है तो वहां की जनता के पास एक नया विकल्प होगा। बिहार के लोग जानते हैं कि आप पार्टी फ्री बिजली, 24 घंटे बिजली, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि AAP हमेशा विकास और सुविधाओं के एजेंडे पर चुनाव लड़ती है, न कि जाति-धर्म के नाम पर।

6 छक्कों में ही तय हो गया फाइनल! ग्लोबल सुपर लीग में Hetmyer की 10 गेंदों की तबाही, VIDEO वायरल

Share This Article
Exit mobile version