7 दिन से लापता Sneha Debnath: Signature Bridge के पास से गायब! दिल्ली से Tripura तक हड़कंप

Delhi University की 19 साल की छात्रा Sneha Debnath पिछले 7 दिनों से गायब, आखिरी कॉल में दी थी दोस्त से मिलने की जानकारी, अब तक पुलिस के हाथ खाली

Sneha Debnath Missing Delhi Tripura Search
Sneha Debnath Missing Delhi Tripura Search (Source: BBN24/Google/Social Media)

Sneha Debnath नाम की Delhi University की 19 साल की छात्रा पिछले 7 दिनों से लापता है। Tripura की रहने वाली Sneha की आखिरी बातचीत 7 जुलाई को सुबह अपने परिवार से हुई थी। इसके बाद से न वह घर लौटी और न ही किसी से संपर्क किया। इस गुमशुदगी ने दिल्ली से लेकर त्रिपुरा तक सनसनी मचा दी है।

Sneha Atma Ram Sanatan Dharma College में पढ़ाई कर रही थी। परिवार वालों के अनुसार Sneha ने आखिरी कॉल में कहा था कि वह अपनी दोस्त Pituniya से मिलने के लिए दिल्ली के Sarai Rohilla Railway Station जा रही है। कॉल सुबह 5:56 बजे किया गया था, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही Sneha का फोन बंद हो गया।

Signature Bridge के पास छोड़ी गई थी Sneha

परिवार की खोजबीन में पता चला कि जिस कैब में Sneha बैठी थी, उसके ड्राइवर ने उसे दिल्ली के Signature Bridge के पास छोड़ा था। यह जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NDRF ने 9 जुलाई से Signature Bridge के आसपास 7 किलोमीटर के दायरे में सघन तलाशी शुरू की।

लेकिन इलाके में CCTV Footage की भारी कमी के कारण पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पांच दिन की गहन जांच के बावजूद Sneha का कोई पता नहीं चल पाया है।

चार महीने से कोई बैंक ट्रांजेक्शन नहीं, कैसे चला रही थी खर्च?

परिवार ने एक और चौंकाने वाली बात बताई कि Sneha ने पिछले चार महीनों में किसी भी बैंक खाते से लेन-देन नहीं किया है। इससे यह सवाल उठता है कि Sneha दिल्ली में अपना खर्च कैसे चला रही थी। इतना ही नहीं, वह बिना किसी सामान के ही घर से निकली थी, जिससे यह मामला और रहस्यमय बन गया है।

Tripura CM Manik Saha ने दिए सख्त निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए Tripura के मुख्यमंत्री Manik Saha ने भी दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। Tripura CM Office ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा कि,

“Tripura की बेटी Sneha Debnath दिल्ली में लापता है। मुख्यमंत्री Manik Saha ने पुलिस को तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।”

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी Sneha के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Sneha का इस तरह गायब होना कई सवाल खड़े करता है। आखिर वह किससे मिलने जा रही थी? क्या यह कोई सुनियोजित साजिश है? या Sneha ने खुद से कोई बड़ा कदम उठाया? इन सभी सवालों के जवाब अब भी दिल्ली पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं।

Share This Article
Exit mobile version