बिहार में छुपा है नौकरी पाने का सुनहरा राज! 70+ बड़ी कंपनियों के साथ 6 दिन का रोजगार महाकुंभ शुरू

पटना में 10 से 15 जुलाई तक आयोजित होगा Bihar Rojgar Mela, MRF, Zomato, L&T जैसी दिग्गज कंपनियां देंगी मौके, 10वीं से MBA वालों के लिए सुनहरा अवसर

Bihar Job Fair 2025 70 Companies Offer Opportunities
Bihar Job Fair 2025 70 Companies Offer Opportunities (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल के तहत पटना में 10 से 15 जुलाई तक एक विशाल Bihar Rojgar Mela आयोजित किया जा रहा है। यह मेला दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस मेले में देशभर की 70 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।

नौकरी का मौका – 10वीं से MBA तक के उम्मीदवारों के लिए

इस रोजगार मेले में MRF Tyres, Zomato, L&T, Muthoot Finance, Cream Stone, Subros Ltd, Kochar Tech, और HCAC Healthcare जैसी नामी कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल सेक्टर में नियुक्ति करेंगी। उम्मीदवारों के लिए ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू और इंस्टेंट ऑफर लेटर की सुविधा भी होगी।

मुफ्त रजिस्ट्रेशन, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प

जिन उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, MBA या अन्य ग्रेजुएट डिग्री है, वे इस मेले में भाग ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा जारी QR कोड या www.ncs.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है। इच्छुक युवा मेले में पहुंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर होगी भर्ती

चयन की प्रक्रिया पूरी तरह उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी दक्षता और इंटरव्यू प्रदर्शन पर आधारित होगी। इस जॉब फेयर में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों तरह की नौकरियों के लिए भर्ती होगी। कंपनियों द्वारा 1.7 लाख से 3.4 लाख रुपये के सालाना पैकेज ऑफर किए जाने की संभावना है।

आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में बड़ा कदम

बिहार सरकार के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को निजी क्षेत्र में अवसर देकर रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाना है। यह मेला सिर्फ पटना ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के युवाओं के लिए भी सुनहरा मौका है। पटना जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी पात्र युवा बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की कॉपी के साथ इस मेले में अवश्य शामिल हों।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे साझा करें और ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाएं ताकि कोई भी योग्य उम्मीदवार इस सुनहरे मौके से चूके नहीं।

Share This Article
Exit mobile version