अब EBC छात्रों की किस्मत बदलने वाला है ये फैसला, सिविल सेवा में आने पर सरकार देगी ₹1 लाख!

Civil Services Protsahan Yojana: बिहार सरकार ने EBC युवाओं के लिए खोला प्रोत्साहन राशि का पिटारा

Civil Services Protsahan Yojana Ebc Bihar Incentive
Civil Services Protsahan Yojana Ebc Bihar Incentive (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • UPSC, BPSC, SSC पास EBC छात्रों को ₹1 लाख तक की प्रोत्साहन राशि
  • बिहार सरकार की नई योजना से बढ़ेगा ग्रामीण युवाओं का आत्मविश्वास
  • 45 दिन में आवेदन अनिवार्य, पोर्टल पर पूरी सुविधा उपलब्ध

बिहार सरकार ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के युवाओं को सिविल सेवा जैसे कठिनतम क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए एक जबरदस्त योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अब सफल छात्रों को ₹30,000 से ₹1,00,000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

किन परीक्षाओं में पास होने पर मिलेगी राशि?

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना उन अभ्यर्थियों के लिए है जो नीचे दी गई परीक्षाओं में प्रारंभिक स्तर पर सफल होते हैं:

  • UPSC, BPSC, JPSC, MPPSC
  • रेलवे, बैंकिंग, न्यायिक सेवा, SSC, CTET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं

इन परीक्षाओं में पास होने वाले छात्रों को ₹30,000 से ₹1 लाख तक की राशि दी जाएगी।

पात्रता शर्तें क्या हैं?

  • अभ्यर्थी बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • वह EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) श्रेणी का होना चाहिए
  • आवेदन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के 45 दिन के भीतर करना होगा

आवेदन प्रक्रिया और पोर्टल

योग्य उम्मीदवार https://bcebconline.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही QR कोड स्कैन कर भी आवेदन किया जा सकता है।

विभाग की अपील

बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों से अपील की है कि वे इस योजना का भरपूर लाभ लें और UPSC-BPSC जैसी परीक्षाओं में सफल होकर समाज में बदलाव लाएं।


🔗 पूरी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट:
https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html

Share This Article
Exit mobile version