झारखंड टीचर भर्ती 2025: 1373 पदों पर वैकेंसी, पर क्या आप हैं इसके लिए योग्य?

JSSC द्वारा प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य परीक्षा की बड़ी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जानिए पूरी प्रक्रिया, योग्यता और पदों की डिटेल

Jharkhand Secondary Teacher Recruitment 2025 Jssc 1373 Posts
Jharkhand Secondary Teacher Recruitment 2025 Jssc 1373 Posts (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • JSSC द्वारा 1373 शिक्षकों की भर्ती का सुनहरा मौका
  • आवेदन की आख़िरी तारीख: 27 जुलाई 2025
  • साइबर सिक्योरिटी और AI जैसे विषयों में भी वैकेंसी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission – JSSC) ने Jharkhand Secondary Teacher Recruitment 2025 के अंतर्गत प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य पदों पर 1373 वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत राजनीति शास्त्र से लेकर साइबर सिक्योरिटी जैसे आधुनिक विषयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 27 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, फीस और महत्वपूर्ण तिथियाँ।

भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी जानकारियाँ

भर्ती बोर्ड का नाम: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
परीक्षा का नाम: झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2025
कुल पद: 1373
आवेदन प्रारंभ तिथि: 27 जून 2025
अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से पूर्व
परीक्षा तिथि और परिणाम: जल्द घोषित किए जाएंगे

कितनी है आवेदन फीस?

  • जनरल/BC-1/BC-2: ₹100 (केवल झारखंड निवासियों के लिए)
  • SC/ST (झारखंड निवासी): ₹50
  • भुगतान माध्यम: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान

आयु सीमा क्या होगी?

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • जनरल / EWS (पुरुष): अधिकतम 40 वर्ष
  • BC/EBC (पुरुष): अधिकतम 42 वर्ष
  • जनरल / EWS (महिला): अधिकतम 43 वर्ष
  • SC/ST (महिला एवं पुरुष): अधिकतम 45 वर्ष
  • सरकारी नियमानुसार अतिरिक्त छूट लागू

पदों का वितरण – कौन सा विषय कितनी सीटें?

विषयपदों की संख्या
राजनीति शास्त्र221
समाजशास्त्र159
मनोविज्ञान53
मानवशास्त्र21
दर्शनशास्त्र19
गृह विज्ञान96
भूगर्भशास्त्र32
Applied English54
उर्दू92
संथाली83
बंगला25
मुण्डारी16
हो26
कुडुख24
कुरमाली10
नागपुरी21
पंचपरगनिया10
खोरठा18
उड़िया4
विशेष शिक्षा (माध्यमिक)150
Artificial Intelligence & Coding54
Cyber Security & Data Science54
Computer Science131

क्या है शैक्षणिक योग्यता?

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ B.Ed / B.A.Ed / B.Sc.Ed / स्पेशल B.Ed / डुअल डिग्री (B.Ed + M.Ed) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।


जरूरी लिंक्स (Important Links)

Share This Article
Exit mobile version