भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने Circle Based Officer (CBO) Recruitment 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है। अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, तो अब बिना समय गंवाए आप अपना SBI CBO 2025 Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के जरिए कुल 2964 पदों पर भर्ती की जाएगी। स्नातक डिग्री, इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) या प्रोफेशनल डिग्री जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, कॉस्ट अकाउंटेंसी आदि रखने वाले उम्मीदवार पात्र हैं। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (30 अप्रैल, 2025 तक)।
ऐसे करें SBI CBO 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें।
- “Current Openings” टैब में जाएं और CBO भर्ती परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
- “Download Admit Card” लिंक को चुनें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डॉब डालकर लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
या आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया में ये स्टेप होंगे शामिल
SBI CBO भर्ती के लिए तीन चरणों में चयन प्रक्रिया होगी:
- ऑनलाइन परीक्षा:
- MCQ आधारित पेपर – कुल 120 अंक
- डिस्क्रिप्टिव एग्जाम – कुल 50 अंक
- इसमें पत्र लेखन और निबंध लेखन शामिल होगा, जिसमें उम्मीदवारों को 30 मिनट के भीतर 2 सवालों के उत्तर अंग्रेज़ी में टाइप करने होंगे।
- स्क्रीनिंग:
उम्मीदवारों के अनुभव और आवेदन की समीक्षा होगी। - इंटरव्यू:
फाइनल स्टेज पर इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा।
लेकल लैंग्वेज का भी होगा टेस्ट
जिस सर्कल के लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है, उस सर्कल की स्थानीय भाषा (Local Language) को पढ़ने, लिखने और समझने में दक्षता अनिवार्य है।
जरूरी लिंक और अपडेट
- ऑफिशियल वेबसाइट: https://sbi.co.in
- डायरेक्ट लिंक: https://ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI की वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें ताकि किसी भी अपडेट या बदलाव की जानकारी समय रहते मिल सके।