डीयू के इन कोर्सेस में एडमिशन की मची है होड़! एक बार छूट गए तो करना पड़ेगा पछतावा

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले जान लीजिए टॉप 10 हॉट कोर्सेस, जिनके लिए छात्रों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन जारी है

Top Courses In Delhi University 2025 List
Top Courses In Delhi University 2025 List (Source: BBN24/Google/Social Media)

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया के फेज 2 की शुरुआत हो चुकी है, और इसी के साथ छात्रों के बीच अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज को चुनने की होड़ भी। हर साल लाखों स्टूडेंट्स डीयू के सबसे पॉपुलर कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन सीटें सीमित होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से जान लें कि कौन-से कोर्सेज सबसे अधिक डिमांड में हैं और आपके करियर के लिहाज से बेस्ट हैं।

जानिए डीयू के टॉप 10 सबसे ज्यादा पॉपुलर कोर्सेस

1. B.Com (Hons)
कॉमर्स बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों के लिए B.Com (Honours) सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्स है। इसमें Accounting, Finance, Business Law और Economics जैसे विषय शामिल हैं। प्लेसमेंट के लिहाज से भी यह कोर्स हमेशा टॉप पर रहता है।

2. BA (Hons) English
लिटरेचर, राइटिंग और क्रिएटिव रीडिंग में रुचि रखने वालों के लिए यह कोर्स बेस्ट ऑप्शन है। डीयू की फैकल्टी और अकैडमिक स्ट्रक्चर इसे और खास बनाते हैं।

3. BA (Hons) Political Science
UPSC, Law, या Public Policy की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स ड्रीम चॉइस है। यह विषय करियर की कई संभावनाएं खोलता है – जैसे Civil Services, Research, और Journalism

4. BA (Hons) Psychology
मेंटल हेल्थ, Human Behavior और Cognitive Science में इंटरेस्ट रखने वाले छात्रों के बीच यह कोर्स काफी लोकप्रिय है। आगे चलकर Counseling, HR, और Higher Education में करियर बन सकता है।

5. B.Sc (Hons) Computer Science
जो स्टूडेंट्स टेक्नोलॉजी, कोडिंग और Artificial Intelligence में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन चुनाव है। इसमें C++, Java, Python, OS, Machine Learning जैसे मॉड्यूल पढ़ाए जाते हैं।

6. BA (Hons) Economics
इकोनॉमिक्स में रुचि रखने वालों के लिए यह कोर्स एक पावरफुल कॉम्बिनेशन है Microeconomics, Macroeconomics और Data Analysis जैसे विषयों के साथ।

7. BA Programme (Multidisciplinary)
जो छात्र दो या ज्यादा विषयों में बैलेंस बनाकर पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स परफेक्ट है। इसमें Humanities, Social Science और Commerce के विषय शामिल किए जाते हैं।

8. B.Sc (Hons) Physics
साइंस स्ट्रीम के छात्रों के बीच यह कोर्स हमेशा टॉप पिक्स में रहता है। इसमें Mechanics, Quantum Physics और Thermodynamics जैसे एडवांस विषयों की पढ़ाई होती है।

9. BMS (Bachelor of Management Studies)
बिजनेस और मैनेजमेंट फील्ड में इंटरेस्ट रखने वाले छात्रों के लिए BMS एक करियर-फ्रेंडली कोर्स है। Entrepreneurship और Business Strategy इसमें गहराई से पढ़ाई जाती है।

10. BA (Hons) History
जो छात्र इतिहास, सभ्यताओं और संस्कृति में रुचि रखते हैं उनके लिए यह कोर्स बेस्ट है। यह कोर्स Critical Thinking और Research Skills को मजबूत बनाता है, जो Civil Services या Academics में आगे काम आते हैं।

एडमिशन से पहले जरूर करें रिसर्च

डीयू में कोर्स चुनते समय सिर्फ लोकप्रियता नहीं, बल्कि अपनी रुचि और करियर गोल्स को प्राथमिकता दें। सही कोर्स आपके करियर की दिशा तय कर सकता है, और गलत चुनाव जीवन भर पछतावा दे सकता है। इसलिए सोच-समझकर फैसला लें।

Share This Article
Exit mobile version