अक्षरा सिंह का अचानक कोर्ट में सरेंडर! 5.51 लाख घोटाले में मिली जमानत, क्या है पूरा मामला?

भोजपुरी सुपरस्टार Akshara Singh ने बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर कर ली जमानत, दो साल पुराने धोखाधड़ी केस में उठे नए सवाल

Akshara Singh Court Surrender Fraud Case Bail
Akshara Singh Court Surrender Fraud Case Bail (Source: BBN24/Google/Social Media)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और सिंगर Akshara Singh ने मंगलवार को बिहार के बेगूसराय कोर्ट में अचानक सरेंडर कर सबको चौंका दिया। दो साल पुराने धोखाधड़ी के एक केस में उन्होंने आत्मसमर्पण किया, जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। जज ओम प्रकाश ने बेल पर रिहाई का आदेश दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

अदालत ने अप्रैल 2025 में ही Akshara Singh और उनके पिता Vipin Singh को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था। आखिरकार Akshara Singh कोर्ट में पेश हुईं, जहां उनके सरेंडर की खबर मिलते ही फैन्स और स्थानीय लोगों की भीड़ कोर्ट के बाहर उमड़ पड़ी।

क्या है पूरा विवाद? जानिए शिकायतकर्ता का आरोप

यह मामला Shivesh Mishra नाम के शख्स ने दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार अक्टूबर 2023 में Akshara Singh को समस्तीपुर के एक निजी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। उनके साथ दो घंटे का सिंगिंग प्रोग्राम तय हुआ था, जिसके लिए एडवांस में 5.51 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि Akshara Singh तय समय से ढाई घंटे देरी से पहुंचीं और वहां सिर्फ आधे घंटे की परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वह कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। इतना ही नहीं, आरोप है कि उन्होंने मंच पर मौजूद माइक को भी नुकसान पहुंचाया।

पैसे लौटाने से किया इनकार, कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

पीड़ित Shivesh Mishra का कहना है कि उन्होंने कई बार अक्षरा से निवेदन किया कि वे प्रोग्राम पूरा करें या फिर एडवांस रकम लौटा दें, लेकिन न उन्होंने शो पूरा किया और न ही पैसे लौटाए। मजबूरी में शिकायतकर्ता को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।

इसी मामले में अब जाकर Akshara Singh ने कोर्ट में सरेंडर कर बेल हासिल की है। मामला अभी कोर्ट में लंबित है और अगली सुनवाई में कई राज खुल सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version