Amazon Prime Video की सुपरहिट वेब सीरीज़ Panchayat का चौथा सीज़न खत्म हो चुका है, लेकिन इसके किरदारों की चर्चा अभी भी जोरों पर है। इस सीज़न में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी Banarakas उर्फ़ Durgesh Kumar ने, जो अब गांव फुलेरा के नए प्रधान बन गए हैं।
दर्शकों को उनका नाटकीय अंदाज़ इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे – “ये तो विलेन नहीं, हीरो है!”
Alia Bhatt के साथ कर चुके हैं स्क्रीन शेयर
हाल ही में Durgesh Kumar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो दो अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं। एक क्लिप Panchayat Season 4 की है, जहां वो विधायक जी के साथ डांस करते दिखते हैं, और दूसरी क्लिप में फिल्म Highway के गाने Patakha Guddi में Alia Bhatt और Randeep Hooda के साथ नज़र आ रहे हैं।
ये वीडियो देखकर फैंस को हैरानी जरूर हुई, लेकिन इससे साबित होता है कि दुर्गेश कुमार पिछले 11 सालों से इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे हैं और अब जाकर उन्हें असली पहचान मिली है।
Panchayat Season 5 में बखेड़ा पक्का!
सीजन 4 के आखिरी एपिसोड में जो चुनावी मोड़ आया है, उसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। Banarakas अब प्रधान बन चुके हैं, और फैंस कह रहे हैं कि सीजन 5 में भूषण, क्रांति देवी, बिनोद और माधव मिलकर पंचायत के पुराने सेटअप को हिला देंगे।
अब देखना यह है कि Sachiv Ji, Vikas, Prahlad और पुराने Pradhan Ji इस नई चुनौती से कैसे निपटते हैं।
Villain या Visionary Leader?
भूषण का किरदार देखने में भले ही चालाक और नाटकीय लगे, लेकिन गांव की जनता से उसका जुड़ाव और बदलाव की चाहत उसे अलग बनाती है। फैंस का मानना है कि वो अब शो के antagonist नहीं, बल्कि असली protagonist बन चुके हैं।
‘Panchayat Season 5’ में क्या वह फुलेरा में नया सिस्टम लेकर आएंगे या फिर नए बवाल खड़े करेंगे – ये जानने को हर कोई बेताब है।