अब कभी नहीं बनेगा ‘कांटा लगा’ सीक्वल, राधिका-विनय का इमोशनल फैसला- ‘यह गाना सिर्फ शेफाली का था’

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद 'कांटा लगा' के मेकर्स का भावुक ऐलान- “अब कभी नहीं बनेगा इसका दूसरा भाग”

Radhika Rao Vinay Sapru No Sequel Kaanta Laga Shefali Tribute
Radhika Rao Vinay Sapru No Sequel Kaanta Laga Shefali Tribute (Source: BBN24/Google/Social Media)

मशहूर डांसर और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के असमय निधन से टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया।

शेफाली को साल 2002 में आए सुपरहिट म्यूजिक वीडियो Kaanta Laga ने रातों-रात स्टार बना दिया था। अब इस गाने के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

उन्होंने लिखा, “कल प्रार्थना सभा थी… आखिरी अलविदा… हमारी पहली फोटोशूट की यादें… Kaanta Laga का सीडी इनले कार्ड।”

आगे लिखा, “तुम हमेशा चाहती थीं कि ‘Kaanta Laga’ गर्ल सिर्फ तुम रहो। इसीलिए हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया और अब कभी बनाएंगे भी नहीं। हम इस गाने को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। यह गाना सिर्फ तुम्हारा था और हमेशा तुम्हारा ही रहेगा। ओम् शांति शेफाली।”

एक स्कूटर पर दिखी लड़की बनी स्टार: ऐसे हुई थी शेफाली की खोज

एक इंटरव्यू में विनय सप्रू ने बताया था कि शेफाली की खोज एक संयोगवश हुई थी।
वह और राधिका मुंबई के लिंकिंग रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने एक युवती को अपनी मां को गले लगाते देखा।

“राधिका ने कहा कि इस लड़की में कुछ खास है। हमने गाड़ी रोकी और उससे पूछा कि क्या वह हमारे ऑफिस आना चाहेगी। वहीं से हमारी यात्रा शुरू हुई।”

इस एक छोटी सी मुलाकात ने शेफाली जरीवाला को एक अलग पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ Mujhse Shaadi Karogi (2004) में काम किया।

वह Nach Baliye सीजन 5 और 7 में अपने पति पराग त्यागी के साथ नजर आईं।

हालांकि स्वास्थ्य कारणों से शेफाली ने हाल के वर्षों में कई प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली थी, लेकिन Kaanta Laga में उनका आइकॉनिक अंदाज आज भी लोगों की यादों में अमर है।

Share This Article
Exit mobile version