‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत को 7 दिन बीत चुके हैं। 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में अचानक दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अब उनके पति पराग त्यागी ने पहली बार सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया है।
“वो सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, आत्मा की रौशनी थीं” – पराग त्यागी
पराग ने लिखा कि शेफाली केवल “कांटा लगा” गर्ल नहीं थीं। वो आत्मनिर्भर, मजबूत और हर मोर्चे पर प्रेरणा देने वाली महिला थीं। “वो बाहर से ग्लैमरस, लेकिन अंदर से बेहद मजबूत थीं।”
उन्होंने बताया कि शेफाली एक समर्पित बेटी, प्यारी पत्नी और उनके डॉगी सिंबा की माँ थीं। “वो बहन, मासी और दोस्त के रूप में अपने अपनों की ढाल बनकर खड़ी रहती थीं।”
एंटी-एजिंग दवाइयों को लेकर उठे सवाल, पति की अपील – अफवाहों से बचें
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में शेफाली की मौत का कारण खाली पेट एंटी-एजिंग दवाइयों का सेवन बताया गया है, हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच पराग ने अपील की है कि कोई अफवाह न फैलाई जाए। उन्होंने कहा, “उसे उसकी मुस्कान, उसकी रौशनी और उसके प्यार के लिए याद करें।”
“तुम मेरी हो… हमेशा रहोगी” – भावुक हुए पराग
पोस्ट के अंत में पराग ने लिखा, “तुम अब भी मेरी हो और हमेशा रहोगी। तुम्हारी रौशनी कभी बुझ नहीं सकती। मैं अनंत काल तक तुमसे प्यार करता रहूँगा।”