‘गोली का जवाब गोले से’: Operation Sindoor पर Amit Shah का धमाकेदार बयान, Pakistan को करारा जवाब

Amit Shah ने कहा – आतंकियों के जनाज़े में शामिल हुए Pakistani Army अफसर, अब दुनिया देख रही है भारत की मारक क्षमता

Amit Shah On Operation Sindoor Pakistan Exposed Army Retaliation
(Image Source: Social Media Sites)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने आज Border Security Force (BSF) अलंकरण समारोह और Rustamji Memorial Lecture में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने Operation Sindoor को लेकर बड़ा बयान दिया और साफ कहा कि “Pakistan की गोली का जवाब हमने गोले से दिया।”

Pakistan को मिला करारा जवाब: Amit Shah

Amit Shah ने अपने बयान में कहा कि दशकों से भारत पाक प्रायोजित आतंकवाद का सामना करता रहा है। लेकिन 2014 में Narendra Modi के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की नीति बदल गई। Uri Attack के बाद हमने Surgical Strike की, Pulwama Attack के जवाब में Air Strike की, और अब Operation Sindoor के जरिए आतंकियों के अड्डों को नष्ट कर दिया गया।

8 मई को लांच हुआ Operation Sindoor

Amit Shah ने बताया कि 8 मई को लॉन्च हुए Operation Sindoor में भारत ने आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया। सेना ने सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया – न किसी एयरबेस को छुआ, न किसी सैन्य ठिकाने को। 9 मई को जब हमारे सैन्य कैंपों पर हमला करने की कोशिश की गई, तब भारतीय सेना ने Pakistani Airbase पर सटीक जवाब देकर अपनी ताकत का परिचय कराया।

पाकिस्तान पूरी तरह एक्सपोज हो गया

Amit Shah ने कहा कि अब पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। जिन आतंकियों को मार गिराया गया, उनके जनाज़े में Pakistan Army के अफसरों ने कंधा दिया। इससे साफ हो गया कि अब तक जो पाकिस्तान आतंकवाद से पल्ला झाड़ता था, असलियत में वही उसे पोसता रहा है।

BSF ने निभाई बड़ी भूमिका

गृह मंत्री ने BSF की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे जवान एक इंच भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने बताया कि BSF ने पिछले 5 वर्षों में कई तकनीकी समाधान खोजे हैं और जमीनी स्तर पर देश की सीमाओं को सुरक्षित किया है। “सीमा प्रहरी हैं, तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं,” उन्होंने गर्व के साथ कहा।

Share This Article
Exit mobile version