उत्तराखंड ट्रिप बना जानलेवा: Ganga में मिली असम की Roshmita Hojoi की लाश, Delhi से आई थी दोस्तों संग घूमने

दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आई असम की युवती Roshmita Hojoi की गंगा में मिली लाश, 5 दिन से थी लापता, Hemant Verma और Pankaj के साथ आई थी पहाड़ों में

Assam Girl Roshmita Hojoi Found Dead In Ganga Rishikesh Uttarakhand Tour
(Image Source: Social Media Sites)

Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गंगा नदी में एक युवती की लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान Roshmita Hojoi के रूप में हुई है, जो असम की रहने वाली थी और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक, रोश्मिता अपने दोस्तों Hemant Verma और Pankaj के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी। पांच दिन पहले वह शिवपुरी में राफ्टिंग से पहले लापता हो गई थी।

Hemant और Roshmita के बीच हुआ था झगड़ा, इसके बाद लापता हुई युवती

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राफ्टिंग से पहले Hemant और Roshmita के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। बहस के बाद रोश्मिता वहां से चली गई और वापस नहीं लौटी। दोस्तों ने उसे आस-पास काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि एक महिला को गंगा में बहते हुए देखा गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस और SDRF टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

गंगा में लाश मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने की पहचान

पांच दिन की खोजबीन के बाद पुलिस को गंगा में एक महिला की लाश मिली, जिसकी पहचान Roshmita Hojoi के रूप में की गई। मुनि की रेती थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया और परिजनों को सूचना दी गई।

परिवार वालों ने ऋषिकेश पहुंचकर शव की पुष्टि की। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने हेमंत और पंकज से पूछताछ शुरू कर दी है।

Share This Article
Exit mobile version