Trinidad & Tobago के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस देश के अनेक नागरिकों के पूर्वज भारत खासकर बिहार से ताल्लुक रखते हैं। यहां की प्रधानमंत्री Kamla Persad-Bissessar के पूर्वज भी बिहार के Buxar जिले से थे। मोदी ने कहा कि लोग उन्हें ‘बक्सर की बेटी’ कहते हैं, जो हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि Bihar केवल भारत की नहीं, पूरी दुनिया की धरोहर है। प्राचीन काल से ही लोकतंत्र, राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार ने दुनिया को दिशा दिखाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि 21वीं सदी में भी बिहार की भूमि से प्रेरणादायक परिवर्तन निकलेंगे।
मोदी बोले- बनारस, पटना और कोलकाता की झलक यहां की सड़कों पर
PM Narendra Modi ने अपने भाषण में भावुक अंदाज़ में कहा कि जब वह 25 साल पहले Trinidad आए थे, तब से अब तक भारत और Trinidad के रिश्तों में और गहराई आई है। उन्होंने बताया कि Trinidad के शहरों में Banaras, Patna, और Kolkata जैसे भारतीय शहरों के नाम की सड़कें हैं, जो भारत की गहरी छाप को दर्शाते हैं।
उन्होंने कहा कि Trinidad में Navratri, Janmashtami और Mahashivratri जैसे त्यौहारों को उतनी ही भक्ति और उल्लास से मनाया जाता है, जितना भारत में।
भोजपुरी चौताल सुन भावुक हुए पीएम, बोले- “अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव”
पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थानीय कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति दी। इस पर मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव! बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति देखनी। Trinidad & Tobago आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा।”
बतौर प्रधानमंत्री यह मोदी की पहली Trinidad यात्रा है। उन्हें Guard of Honour भी दिया गया और जल्द ही वह देश की संसद को भी संबोधित करेंगे।
कमला प्रसाद ने किया मोदी का स्वागत, बताया “ऐतिहासिक यात्रा”
Trinidad की प्रधानमंत्री Kamla Persad-Bissessar ने PM Modi का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस यात्रा को “ऐतिहासिक क्षण” बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो देशों के बीच का संबंध नहीं बल्कि संस्कृतियों के आत्मीय मिलन का प्रतीक है।