Bageshwar Dham में 4 जुलाई को पीठाधीश्वर Dhirendra Shastri के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार सुबह दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर टीन शेड गिर गया, जिससे श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) नामक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा छतरपुर, मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम में हुआ।
घायलों को तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे ने जन्मदिन समारोह की तैयारियों को झकझोर कर रख दिया है।
उत्तर प्रदेश से दर्शन करने आए थे श्रद्धालु
हादसे में मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल, निवासी बस्ती (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो अपने दामाद राजेश कौशल के साथ बागेश्वर धाम आए थे। राजेश ने बताया कि शुक्रवार को Dhirendra Shastri का जन्मदिन मनाया जाना था, जिसके लिए पूरा परिवार वहां पहुंचा था।
गुरुवार सुबह दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए एक टीन शेड के नीचे खड़े थे। अचानक शेड का लोहे का एंगल ढह गया और वह श्यामलाल कौशल के सिर पर आ गिरा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश, सौम्या, पारुल, उन्नति सहित कुल 8 लोग घायल हुए हैं।
चश्मदीदों ने बताया हादसे का मंजर
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश के कारण श्रद्धालु टीन शेड के नीचे खड़े थे। तभी अचानक वह शेड भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। कुछ लोग भागकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन कई सीधे हादसे की चपेट में आ गए। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
श्रद्धालुओं में भय और शोक
घटना के बाद बागेश्वर धाम में अफरा-तफरी मच गई। जहां एक ओर शोक का माहौल है, वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। श्रद्धालु प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।