रात के अंधेरे में कोल साइडिंग पर धमाका! जलती हाइवा और गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा लातेहार

लातेहार की टीपीएसटी कोल साइडिंग में अपराधियों ने हाइवा में लगाई आग, राहुल दुबे गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी, व्यापारियों में फैली दहशत

Crime In Latehar Coal Siding Rahul Dubey Gang Takes Responsibility
Crime In Latehar Coal Siding Rahul Dubey Gang Takes Responsibility (Source: BBN24/Google/Social Media)

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब अपराधियों ने टीपीएसटी रेलवे कोल साइडिंग में खड़ी एक हाइवा (OD 09V 1907) में आग लगा दी और भागने से पहले हवा में गोलियों की बौछार कर दी। घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है, जब आधा दर्जन से अधिक अपराधी टोरी रेलवे जंक्शन के पास स्थित साइडिंग पर पहुंचे और आतंक फैलाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद चंदवा थाना पुलिस और लातेहार जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। उच्च पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं। इसके बाद पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।

राहुल दुबे गैंग का सोशल मीडिया पर कबूलनामा

घटना को लेकर चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब कुख्यात राहुल दुबे गैंग ने सोशल मीडिया और पर्चों के माध्यम से इस हमले की जिम्मेदारी ली। पर्चे में साफ तौर पर लिखा है कि कोई भी कोयला कारोबारी राहुल दुबे और प्रदीप गंझू से “मैनेज” किए बिना काम नहीं करेगा, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। गैंग ने रंजीत गुप्ता को भी चेतावनी दी है कि अगली बार और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारियों में डर, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

इस हमले के बाद कोयला व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है। व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। डीआईजी नौशाद आलम ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई जानकारी हो तो पुलिस को गुप्त रूप से सूचित करें।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बरियातू थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे साइडिंग में भी एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया गया था। वहां भी अपराधियों ने पर्चे के माध्यम से घटना की जिम्मेदारी ली थी और कई कोयला व्यापारियों को धमकी दी थी।

जांच जारी, पुलिस के लिए चुनौती बना रंगदारी गैंग

झारखंड में रंगदारी के लिए इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। पुलिस प्रशासन के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन चुका है। अपराधी सोशल मीडिया और पर्चे के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version