पिता की दौलत बनी बेटी के खून की वजह! पर्दाफाश हुआ ‘डबल रिलेशन’ मर्डर प्लान, पति और प्रेमी दोनों निकले कातिल

सहरसा में जमीन-जायदाद की लालच ने पार कर दी रिश्तों की सारी हदें—बेटी ने खुद रची पिता की हत्या की साजिश, पति और प्रेमी को भी बनाया हिस्सा, चार गिरफ्तार

Bihar Daughter Plans Father Murder With Husband And Lover
Bihar Daughter Plans Father Murder With Husband And Lover (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के सहरसा जिले से एक चौंकाने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसने सामाजिक रिश्तों की बुनियाद को हिला कर रख दिया है। Madan Singh नाम के व्यक्ति की हत्या की गुत्थी जब पुलिस ने सुलझाई तो पर्दे के पीछे निकली एक ऐसी साजिश, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

बेटी ने रची साजिश, पति और प्रेमी बने साझेदार

14 जून को Jamhra Village, Paterghat थाना क्षेत्र में Madan Singh का शव काली स्थान के पास एक गड्ढे में मिला था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक Himanshu के निर्देश पर SDPO Alok Kumar की अगुवाई में गठित SIT ने जांच तेज की।
जांच में सामने आया कि मृतक की बेटी Pinky Kumari ने अपने ही पिता की संपत्ति पाने के लिए एक खौफनाक योजना बनाई थी। इस साजिश में उसने अपने पति Santu Kumar Singh और प्रेमी Antosh alias Mantosh Kumar को भी शामिल किया।

टेक्नोलॉजी और FSL रिपोर्ट से खुला राज

पुलिस की विशेष जांच टीम ने FSL (Forensic Science Laboratory) की मदद से तकनीकी और मानवीय साक्ष्य जुटाए। इसके आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है जो इस साजिश का हिस्सा था।

ऐसे दिया घटना को अंजाम, मोबाइल बना सबूत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि Pinky Kumari ने पिता की संपत्ति हथियाने के लिए अपने पति और प्रेमी के साथ मिलकर Madan Singh की योजना बनाकर हत्या की। हत्या के बाद शव को घर से करीब 100 मीटर दूर सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंक दिया गया ताकि साक्ष्य न मिल सके।
जांच के दौरान पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिससे मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं।

चार आरोपी गिरफ़्तार, जेल भेजे गए

पुलिस टीम में शामिल Paterghat SHO Roshan Kumar, SI Sonu Kumar और सशस्त्र बल ने मिलकर इस केस का सफल खुलासा किया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि नाबालिग को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version