झारखंड के हजारीबाग जिले से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी-झुमरा मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन राहगीरों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि इलाके में कोहराम मच गया।
मवेशी बेचकर लौट रहे थे तीनों, बोलेरो ने रौंद डाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पास के गांव से मवेशी बेचने गए थे। बेचने के बाद तीनों लोग सेवाने नदी के पास से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने तीनों को एक साथ रौंद दिया। चश्मदीदों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि राहगीरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
गांव में पसरा मातम, शव भेजे गए पोस्टमार्टम को
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। तीसरे शख्स की जान बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
बोलेरो चालक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके। साथ ही, ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया और वे बोलेरो चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।