Prism Holography के MD Vidhu Gupta गिरफ्तार, झारखंड शराब घोटाले में ACB की बड़ी कार्रवाई

70 करोड़ रुपये से अधिक के झारखंड शराब घोटाले में ACB ने की आठवीं गिरफ्तारी, Vidhu Gupta पहले भी Chhattisgarh केस में हो चुके हैं अरेस्ट

Vidhu Gupta Arrested In Jharkhand Liquor Scam
Vidhu Gupta Arrested In Jharkhand Liquor Scam (Source: BBN24/Google/Social Media)

रांची: झारखंड में 70 करोड़ रुपये से अधिक के बहुचर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) में मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई। ACB (Anti Corruption Bureau) ने Prism Holography के मैनेजिंग डायरेक्टर Vidhu Gupta को गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले Vidhu Gupta इससे पहले Chhattisgarh Liquor Scam में भी जेल जा चुके हैं।

ACB की यह कार्रवाई 20 मई को दर्ज कांड संख्या 09/25 के आधार पर की गई है। Vidhu Gupta की गिरफ्तारी इस मामले में ACB द्वारा की गई आठवीं गिरफ्तारी है, जिससे पूरे घोटाले की जड़ें और गहराई से समझ में आ रही हैं।

Chhattisgarh घोटाले से जुड़ी है Jharkhand Scam की कड़ियां

ACB सूत्रों के अनुसार यह घोटाला Chhattisgarh के एक बड़े घोटाले से प्रेरित और उससे जुड़ा हुआ है। इससे पहले गिरफ्तार हो चुके कारोबारी Siddharth Singhania ने Prism Holography और Vidhu Gupta को झारखंड में “अवैध जनशक्ति मॉडल” का संचालन करने वाला बताया था।

फर्जी नियुक्तियों और पेमेंट से हुआ सरकारी फंड का दुरुपयोग

जांच में सामने आया कि Jharkhand State Beverages Corporation Limited (JSBCL) की टेंडर प्रक्रिया में Vidhu Gupta की कंपनी ने फर्जी जनशक्ति की तैनाती की। फर्जी दस्तावेजों और झूठे वेतन दावों के जरिए बड़े स्तर पर पब्लिक फंड की हेराफेरी की गई। आबकारी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से यह घोटाला अंजाम दिया गया।

विदेशों तक फैला है नेटवर्क, कई और गिरफ्तारियां संभव

एसीबी की रिपोर्ट के अनुसार Vidhu Gupta के इशारों पर काम करने वाला एक संगठित नेटवर्क झारखंड, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में सक्रिय था। इसमें जनशक्ति एजेंसियों, ठेकेदारों और सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई है। ACB इस गिरफ्तारी को जांच में टर्निंग पॉइंट मान रही है और आने वाले दिनों में और नाम सामने आने की संभावना है।

Share This Article
Exit mobile version