MP बनने पर पछता रहीं Kangana Ranaut? बोलीं – राजनीति महंगा शौक है, सैलरी बचती ही नहीं!

Kangana Ranaut ने सांसद बनने के बाद किए चौंकाने वाले खुलासे, बोलीं – ‘राजनीति में दिल नहीं लग रहा, खर्चे लाखों में और वेतन बेहद कम’

Kangana Ranaut Mp Salary Politics Cost Revealed
Kangana Ranaut Mp Salary Politics Cost Revealed (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Kangana Ranaut ने सांसद की सैलरी को बताया 'कम और असंतोषजनक'
  • हर ट्रैवल में खर्च होते हैं लाखों, राजनीति को बताया 'महंगा शौक'
  • राजनीति में नहीं आ रहा मजा, लोग शिकायतें लेकर आते हैं

नई दिल्ली: बॉलीवुड की Queen और अब Member of Parliament बनीं Kangana Ranaut ने राजनीति में एंट्री के बाद पहली बार खुलकर अपने अनुभव साझा किए हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP की उम्मीदवार बनकर जीत हासिल करने वाली कंगना ने अब अपनी सांसद की जिंदगी को लेकर ऐसी बातें कही हैं जो हर किसी को हैरान कर रही हैं।

“सैलरी से कुक और ड्राइवर की तनख्वाह निकालो, तो कुछ नहीं बचता”

एक ताज़ा इंटरव्यू में Kangana ने कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है।” उन्होंने खुलासा किया कि सांसद की नौकरी में मिलने वाली सैलरी से गुजारा करना मुश्किल है। उन्होंने बताया, “हमें लगभग ₹1.24 लाख मिलते हैं, जिसमें से कुक, ड्राइवर और अन्य स्टाफ की सैलरी निकालने के बाद मुश्किल से ₹50-60 हजार ही बचते हैं।”

जब उनसे “महंगा शौक” जैसे शब्द के इस्तेमाल पर सवाल किया गया तो कंगना ने साफ कहा, “अगर आप ईमानदार हैं, तो यह काम प्रोफेशन नहीं हो सकता, क्योंकि यहां आम नौकरी की तरह आमदनी नहीं है।”

“हर ट्रैवल लाखों में पड़ता है, राजनीति महंगा सौदा है”

Kangana Ranaut ने बताया कि अपने लोकसभा क्षेत्र Mandi में यात्रा करना कितना खर्चीला होता है। उन्होंने कहा, “हर जगह 300-400 किलोमीटर दूर है, कार से स्टाफ के साथ ट्रैवल करने में लाखों रुपये खर्च होते हैं। कई सांसदों के पास अपना बिजनेस है, वे वकील हैं या किसी प्रोफेशन से जुड़े हैं। राजनीति के साथ दूसरी नौकरी भी करनी पड़ती है।”

“मैं सोशल वर्कर नहीं हूं, लोग शिकायतें लेकर आते हैं”

Kangana ने कुछ समय पहले यह भी कहा था कि राजनीति में उन्हें खास मजा नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया, “लोग मेरे पास टूटी नालियों और सड़कों की शिकायत लेकर आते हैं, लेकिन मेरा बैकग्राउंड सोशल वर्क का नहीं है। यह सब मेरे लिए नया और अलग है।”

बॉलीवुड छोड़ पॉलिटिक्स नहीं जम रही?

फिल्मों की बात करें तो कंगना की आखिरी फिल्म Emergency थी, जिसमें उन्होंने Indira Gandhi का किरदार निभाया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में Tanu Weds Manu 3, Imli और Bharat Bhagya Vidhata शामिल हैं।

Share This Article
Exit mobile version