दूसरी जाति में प्यार की सजा: राधिका हत्याकांड के पीछे क्या यही वजह थी?

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर Radhika Yadav की हत्या के मामले में आया नया मोड़, पड़ोसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा—बेटी की शादी से नाखुश था पिता Deepak Yadav

Radhika Yadav Murder Intercaste Love Claim
Radhika Yadav Murder Intercaste Love Claim (Source: BBN24/Google/Social Media)

गुरुग्राम की उभरती हुई टेनिस प्लेयर Radhika Yadav की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब इस केस में एक बड़ा दावा सामने आया है जिसने इस हाई प्रोफाइल मामले को और भी रहस्यमयी बना दिया है। गांव वजीराबाद के एक पड़ोसी ने बताया कि राधिका दूसरी जाति के युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, जबकि उसके पिता Deepak Yadav इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे।

पड़ोसी ने खोला राज, कहा- ‘पिता नहीं थे बेटी की पसंद के हक में’

पड़ोसी ने बताया कि दीपक यादव अपनी बेटी राधिका की पसंद से खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि दीपक पारंपरिक सोच के व्यक्ति थे और उन्हें बेटी का किसी दूसरी जाति के लड़के से प्रेम स्वीकार नहीं था। इस कारण पिता-बेटी के रिश्तों में खटास आ गई थी। धीरे-धीरे गांव में यह बात फैलने लगी और लोग यादव परिवार को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे।

गांव की तानों और टेनिस अकेडमी के दबाव का जिक्र

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, आरोपी पिता दीपक ने अपने बयान में यह कहा कि गांव के तानों और लोगों की आलोचना ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था। वहीं, उसकी टेनिस अकेडमी को लेकर भी लोग सवाल उठाने लगे थे। ये सामाजिक दबाव ही हत्या की एक बड़ी वजह बनकर सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस इस एंगल के साथ-साथ मां Manju Yadav की भूमिका की भी जांच कर रही है।

मां को थी भनक? पुलिस कर रही गहराई से जांच

पुलिस का कहना है कि मंजू यादव को इस हत्या की योजना की जानकारी पहले से हो सकती है। हालांकि अब तक इस पर कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ बयानों और घटनाओं ने पुलिस को संदेह की दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

हत्या या सामाजिक रूढ़ियों का दबाव? गहराता रहस्य

राधिका की हत्या के पीछे की असली वजह क्या है? क्या यह सिर्फ अंतरजातीय प्रेम और सामाजिक रूढ़ियों की वजह से हुआ अपराध है, या इसके पीछे कुछ और गहरे पारिवारिक रहस्य हैं? पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, केस और पेचीदा होता जा रहा है।

गांव की गलियों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई अपने-अपने कयास लगा रहा है। टेनिस कोर्ट की चैंपियन अब एक दुखद कहानी बन चुकी है, जिसमें प्यार, परंपरा, समाज और हत्या—सब कुछ उलझा

Share This Article
Exit mobile version