SpiceJet Flight Scare: हवा में उखड़ा फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम, यात्री बोले – “क्या यह उड़ान के लायक था?”

गोवा से पुणे जा रही SpiceJet की फ्लाइट SG-1080 में मिड-एयर बड़ा हादसा टला, खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान उखड़ गया, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर उठाए सुरक्षा को लेकर सवाल।

Spicejet Flight Window Frame Loose Mid Air Goa To Pune
Spicejet Flight Window Frame Loose Mid Air Goa To Pune (Source: BBN24/Google/Social Media)

SpiceJet की फ्लाइट SG‑1080 में उस समय अफरातफरी मच गई जब गोवा से पुणे जा रही उड़ान के दौरान अचानक खिड़की का आंतरिक फ्रेम ढीला होकर बाहर आ गया। हालांकि एयरलाइन ने दावा किया कि यह केवल एक cosmetic window frame था और इससे किसी प्रकार की संरचनात्मक क्षति नहीं हुई है।

एयरलाइन का बयान – “केबिन प्रेशर नॉर्मल था, कोई सुरक्षा खतरा नहीं”

SpiceJet की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि “Q400 aircraft में से एक की inner cosmetic window frame ढीली हो गई थी जो कि एक गैर-संरचनात्मक हिस्सा था और इसका इस्तेमाल केवल छाया के लिए किया जाता है। केबिन में दबाव सामान्य बना रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यात्रियों ने DGCA से लगाई गुहार

एक यात्री ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए DGCA (Directorate General of Civil Aviation) को टैग किया और लिखा, “SpiceJet की आज की फ्लाइट में खिड़की का ढांचा बीच हवा में ही गिर गया। अब यह फ्लाइट जयपुर जाने वाली है – क्या ये उड़ान के लायक है?” इस वीडियो को Pune City Life नामक पेज पर भी साझा किया गया, जो अब वायरल हो रहा है।

एयरलाइन ने कहा – विमान की एयरवर्दिनेस (उड़ान योग्यता) पर कोई सवाल नहीं

SpiceJet ने जोर देकर कहा कि Q400 मॉडल विमान में बहुस्तरीय खिड़कियां होती हैं जिनमें मजबूत बाहरी शीशा शामिल होता है। इसलिए कॉस्मेटिक फ्रेम के ढीले होने जैसी घटना का फ्लाइट सेफ्टी पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी बताया कि फ्लाइट के पुणे पहुंचने के बाद फ्रेम को मानक रखरखाव प्रक्रिया के तहत ठीक कर दिया गया।

Share This Article
Exit mobile version