झारखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश एक के बाद एक हादसों को जन्म दे रही है। गुरुवार को कोडरमा जिले में एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन कई मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गए। दरअसल, Kodarma के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब क्लास के दौरान अचानक छत भरभराकर गिर गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्कूल में हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए। सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है।
सिर्फ ‘कुत्ते को बांध लो’ कहने पर बरसी गोलियां! गाजियाबाद में कारोबारी को मारी गोली, गांव में दहशत
बारिश से बिगड़ी झारखंड की तस्वीर, हर तरफ तबाही
लगातार बारिश ने झारखंड में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुछ ही दिन पहले स्कूली बच्चे टूटे हुए पुल पर बांस की सीढ़ी लगाकर स्कूल जाते देखे गए थे। वहीं दूसरी ओर एक आवासीय स्कूल की छत इतनी जर्जर हो चुकी थी कि बच्चों को पूरी रात वहां फंसे रहना पड़ा, बाद में administration ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला।
कोडरमा में छत गिरने की यह घटना फिर साबित करती है कि कई सरकारी स्कूल जर्जर हालात में हैं, जहां पढ़ाई करना बच्चों की जान जोखिम में डालने जैसा है।
झारखंड में कहां-कहां हुई मूसलधार बारिश? मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में झारखंड के उत्तरी भागों में भारी बारिश दर्ज की गई। Chatra में सबसे ज्यादा 132 मिमी, Garhwa में 75.5 मिमी, Deoghar में 69 मिमी, Palamu में 28 मिमी और Jamshedpur में 64.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग का कहना है कि पलामू और इसके आसपास के क्षेत्रों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। हालांकि, शुक्रवार से अगले तीन दिन तक मौसम साफ रह सकता है।
अब तक मानसून सीजन में झारखंड में 595.8 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य वर्षापात 348.9 मिमी से करीब 71% अधिक है।