रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल! इरफान अंसारी ने किया ऐलान, जानिए कहां और कैसे होगा निर्माण

झारखंड की राजधानी रांची में बनने जा रहा है सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल RIMS 2, अमृता इंस्टिट्यूट (Amrita Institute) के तर्ज पर होगा निर्माण

Ranchi Rims 2 Hospital Construction Irfan Ansari Announcement
Ranchi Rims 2 Hospital Construction Irfan Ansari Announcement (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • रांची में एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल RIMS 2 बनेगा
  • फरीदाबाद के Amrita Institute के तर्ज पर होगा RIMS 2 का निर्माण
  • स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा- झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई पहचान

राजधानी रांची में RIMS-2 को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि रांची में एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ‘RIMS 2’ बनाया जाएगा। यह निर्माण हर दृष्टि से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित Amrita Institute of Medical Sciences (AIMS) के तर्ज पर होगा।

दिल्ली दौरे पर गए स्वास्थ्य मंत्री को कांग्रेस आलाकमान से इस प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी मिल गई है। पूर्व मंत्री बंधू तिर्की से जमीन विवाद के बाद भी इरफान अंसारी को पार्टी का पूरा समर्थन मिला है। दिल्ली में उन्होंने खुद अमृता इंस्टिट्यूट का दौरा किया और वहां की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को करीब से समझा।

AI से कल्पना सोरेन की तस्वीरों संग बड़ी चाल? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं एडिटेड फोटोज

फरीदाबाद के अमृता इंस्टिट्यूट से लिया जाएगा प्रेरणा

फरीदाबाद में स्थित Amrita Institute में 2000 से ज्यादा बेड की सुविधा है। इसका उद्घाटन 24 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। केरल के कोच्चि में इसकी पहली शाखा 1998 में माता अमृतानंदमयी द्वारा स्थापित की गई थी, जिसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।

इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। RIMS 2 के निर्माण से न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और अधिकारी अरवा राजकमल भी इस दौरे में मंत्री के साथ मौजूद रहे।

बोकारो एनकाउंटर: एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी के गढ़ में खूनी भिड़ंत, जवान शहीद, दो नक्सली ढेर!

जल्द जारी होगी निर्माण की रूपरेखा

RIMS 2 को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही निर्माण कार्य की रूपरेखा सार्वजनिक की जाएगी। इरफान अंसारी ने इसे झारखंड की स्वास्थ्य क्रांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

Share This Article
Exit mobile version