मुखिया के बेटे की कार से पलामू हादसा, भाई की मौत और बहन जिंदगी-मौत से जूझ रही

पलामू में मुखिया पुत्र की लापरवाही से दर्दनाक सड़क हादसा, शराब के नशे में स्कूटी सवार भाई-बहन को कुचला

Palamu Mukhiya Son Drunk Driving Accident
Palamu Mukhiya Son Drunk Driving Accident (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • शराब के नशे में मुखिया पुत्र ने कार से स्कूटी सवार को कुचला
  • भाई की मौके पर मौत, बहन गंभीर हालत में रांची रेफर
  • आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा

पलामू (झारखंड): इटको गांव में बुधवार देर शाम एक भयावह सड़क हादसा हुआ। शराब के नशे में धुत पंचायत मुखिया का बेटा तेज रफ्तार कार से स्कूटी सवार भाई-बहन को रौंद गया। हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

नशे में धुत मुखिया का बेटा बना हादसे का कारण

तुकबेरा पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा का बेटा कार चलाते समय नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में त्रिपुरारी मेहता (22 वर्ष), पिता रणधीर मेहता, निवासी जयनगरा (गढ़वा) की मौके पर ही मौत हो गई।

बहन की हालत नाजुक, रिम्स रांची रेफर

हादसे में त्रिपुरारी की बहन जाह्नवी कुमारी (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को तुरंत मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मेदिनीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने त्रिपुरारी को मृत घोषित कर दिया। जाह्नवी की स्थिति गंभीर होने पर उसे रांची रिम्स रेफर किया गया।

आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा, की जमकर पिटाई

हादसे के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी शराब के नशे में था।

Share This Article
Exit mobile version