रांची में गैंगस्टर स्टाइल में किडनैपिंग! पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने बिल्डरों से 50 लाख लूटे

रांची से धनबाद जाते वक्त फिल्मी अंदाज में बिल्डर अभय सिंह और जय सिंह का अपहरण, ग्रामीणों ने किया पथराव फिर भी अपराधी फरार

Ranchi Builders Kidnapped Robbed 50 Lakh
Ranchi Builders Kidnapped Robbed 50 Lakh (Source: BBN24/Google/Social Media)

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार शाम अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दो बड़े बिल्डरों अभय सिंह और जय सिंह का अपहरण कर लिया। घटना बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास हुई। पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने बिल्डरों की गाड़ी रुकवाई और बंदूक के दम पर दोनों को अगवा कर लिया। फिर 50 लाख रुपये लूटकर अपराधियों ने दोनों को रास्ते में कार से बाहर फेंक दिया।

धनबाद के रास्ते में घात लगाए बैठे थे अपराधी

जानकारी के मुताबिक, अभय सिंह और जय सिंह अपने दोस्त को पैसे देने रांची से धनबाद के सिंदरी जा रहे थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन में सवार अपराधी उनके पीछे लग गए। अलकुशा मोड़ के पास पुलिस का वेश धारण किए बदमाशों ने दोनों बिल्डरों की गाड़ी को रोक लिया। फिर गाड़ी से निकाल कर अपनी कार में बैठाया और 50 लाख रुपये लूट लिए।

PM Modi की रैली में अचानक मचा हड़कंप! काले झंडे लहराने पर बवाल, तेजस्वी ने वायरल किया Video

ग्रामीणों ने किया पथराव, लेकिन अपराधी भाग निकले

घटना के समय अलकुशा मोड़ पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने जैसे ही अपराधियों की हरकत देखी, उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। लेकिन अपराधी तेजी से कार लेकर धनबाद की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी, मगर अपराधी हाथ नहीं आए।

शेरू गैंग से जुड़ी हो सकती है घटना, पुलिस जांच में जुटी

सूत्रों के अनुसार, इस अपहरण और लूट के पीछे पश्चिम बंगाल की जेल में बंद कुख्यात शेरू गैंग का हाथ होने का शक है। कुछ दिन पहले ही शेरू के शार्गिदों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी। ADG कुंदन कृष्णन ने भी इसे गैंगवार से जोड़कर देखा है। वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बिल्डरों के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई।

Share This Article
Exit mobile version