रांची में वीरान स्कूल बना मौत का जाल! छत गिरने से बुजुर्ग की मौत, मलबे में दबी जिंदगियों का रेस्क्यू जारी

पिस्का मोड़ में जर्जर स्कूल की छत ढहने से दर्दनाक हादसा, मलबे में अब भी फंसे लोगों को बचाने की होड़

Ranchi School Roof Collapse Rescue Operation
Ranchi School Roof Collapse Rescue Operation (Source: BBN24/Google/Social Media)

रांचीः राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके में बीती रात एक जर्जर स्कूल की छत गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि मलबे में अभी भी एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। लगातार बारिश के चलते इमारत कमजोर हो चुकी थी, ऐसे में छत भरभराकर गिर पड़ी।

रात में ली थी वीरान स्कूल में शरण

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात भारी बारिश से बचने के लिए कुछ लोग पिस्का मोड़ स्थित एक पुराने सरकारी स्कूल में शरण लिए हुए थे। इसी दौरान स्कूल की कमजोर छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक बुजुर्ग स्कूल में ही सो रहे थे जब हादसा हुआ। मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

मोदी के बिना BJP खत्म? निशिकांत दुबे का सनसनीखेज दावा- ‘150 सीट भी नहीं आएंगी’, योगी पर भी उठाया सवाल

दो घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

इस दर्दनाक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के समय इमारत के अंदर तीन लोग मौजूद थे। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

झारखंड में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में कोडरमा में भी एक स्कूल की छत गिरने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए थे। ऐसे में जर्जर इमारतों को लेकर प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।

झारखंड में आधी रात का कहर! दौड़ती ट्रेन से कटे तीन हाथी, रेलवे ने क्यों छुपाई चुप्पी?

Share This Article
Exit mobile version