सहारा ग्रुप का ‘जमीन घोटाला’! झारखंड-बिहार की सौ करोड़ों की संपत्ति बेची, ना सेबी को पता, ना निवेशकों को

CID जांच में खुला सहारा इंडिया का काला सच – फर्जी कंपनियों से जमीनें बेचीं, रकम ना सेबी को दी, ना निवेशकों को

Sahara Land Scam Jharkhand Bihar Cid Revelation
Sahara Land Scam Jharkhand Bihar Cid Revelation (Source: BBN24/Google/Social Media)

झारखंड और बिहार में Sahara Group ने बिना किसी कानूनी सूचना के सैकड़ों एकड़ जमीनें फर्जी कंपनियों और लोगों के माध्यम से बेच दीं — ये चौंकाने वाला खुलासा Jharkhand CID की जांच में हुआ है। इन संपत्तियों को बहुत ही कम कीमत पर बेचा गया, वो भी बिना SEBI को सूचित किए। इससे सरकार, निवेशक और बाजार सभी को भारी नुकसान हुआ है।

बोकारो, धनबाद, पटना से लेकर बेगूसराय तक फैला खेल

CID ने जांच में पाया कि Bokaro, Dhanbad, Begusarai और Patna जैसे शहरों में स्थित जमीनें, जो 2013 में SEBI द्वारा वैल्यू की गई थीं, उन्हें 2022 में एकदम कम कीमत पर बेच दिया गया। इस बीच जमीनों की कीमत 2 से 3 गुना तक बढ़ चुकी थी। बावजूद इसके, ये संपत्तियां फर्जी कंपनियों के नाम पर औने-पौने दामों में बेच दी गईं।

इन अधिकारियों के खिलाफ FIR की अनुशंसा

CID Inspector Naval Kishore Singh की रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में Sahara India के निदेशक Swapna Roy, Jayabrato Roy, Sushanto Roy, Simanto Roy, Sahara Commercial Corporation के डायरेक्टर O.P. Srivastava, Sanjeev Kumar, Neeraj Kumar Pal, Jitendra Kumar Varsyane, Shyam Veer Singh, Alakh Singh, Pawan Kumar, Tapas Roy सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। अनुशंसा DGP Anurag Gupta को भेज दी गई है।

पैसों की हेराफेरी का चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ के दौरान सहारा अधिकारी Shailendra Shukla ने स्वीकार किया कि मुख्यालय के निर्देश पर Ranchi और Bokaro से फंड Kolkata, Guwahati, Patna, Varanasi, Lucknow, Delhi जैसे जोनों में भेजे गए। यह प्रक्रिया Neeraj Kumar Pal और SB Singh के आदेश पर होती थी।

बोकारो की 68.14 एकड़ जमीन का भी विवाद

SEBI Valuer Shyam Agrawal द्वारा 5 नवंबर 2013 को बोकारो की जमीन की कीमत ₹61.33 करोड़ आंकी गई थी। मगर, इसी जमीन को बाद में कम दाम में बेच दिया गया। Chas Anchal Office ने सत्यापित किया कि ये जमीन सहारा की ही है। वहीं, Govindpur, Dhanbad में भी सहारा की जमीन पर अब Asarfi Hospital बनाया जा रहा है।

सीएम हेमंत सोरेन ने भी उठाया था मुद्दा

Jharkhand CM Hemant Soren ने भी इस घोटाले को लेकर Eastern Zonal Council की बैठक में मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि सहारा ने राज्य के हजारों निवेशकों को ठगा और उन्हें कोई रिटर्न नहीं दिया गया। इस घोटाले की जानकारी Bihar के प्रतिनिधियों को भी दी गई।

Share This Article
Exit mobile version